दिल्ली में भारी बारिश के बाद सड़क धंसने से ट्रक पलटा

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:26 IST2021-05-20T19:26:42+5:302021-05-20T19:26:42+5:30

Truck overturns after heavy rains in Delhi, truck overturns | दिल्ली में भारी बारिश के बाद सड़क धंसने से ट्रक पलटा

दिल्ली में भारी बारिश के बाद सड़क धंसने से ट्रक पलटा

नयी दिल्ली 20 मई राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई भीषण बारिश के कारण धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन के नजदीक फुटपाथ के साथ सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिसमें एक ट्रक पलट गया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात करीब एक बजे इस हादसे के बारे में जानकारी मिली। भारी बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिसके कारण बारिश का पानी आस-पास की कई दुकानों और इमारतों में घुस गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “ एक ट्रक धंसी हुई सड़क में गिर गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।“

संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने ट्रक को बाहर निकाल दिया। इस बारे में राज्य आपदा मोचन बल को भी जानकारी दे दी गयी है।

आस-पास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “ बुधवार देर रात भारी बारिश के कारण एक नाला टूट गया जिसकी वजह से धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन के नजदीक खैरा रोड पर फुटपाथ समेत सड़क का एक हिस्सा धंस गया। “

इस हादसे के कारण आस-पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि भीषण चक्रवाती तूफान ताउते के प्रभाव के कारण दिल्ली में 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck overturns after heavy rains in Delhi, truck overturns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे