टक्कर के बाद ट्रक में आग लगी, ड्राइवर की जलकर मौत

By भाषा | Updated: April 21, 2021 23:29 IST2021-04-21T23:29:29+5:302021-04-21T23:29:29+5:30

Truck caught fire after collision, driver burnt to death | टक्कर के बाद ट्रक में आग लगी, ड्राइवर की जलकर मौत

टक्कर के बाद ट्रक में आग लगी, ड्राइवर की जलकर मौत

आगरा, 21 अप्रैल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार को दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लगने से उसके ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मालपुरा थाना क्षेत्र में ट्रक के सामने अचानक मवेशी आ गए और उन्हें बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया।

उन्होंने बताया कि भीषण टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई और गंभीर रूप से घायल ड्राइवर की उसमें जलकर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

काकुआ चौकी के उपनिरीक्षक विधान चन्द्र कुश्वाह ने पीटीआई/भाषा को बताया कि ड्राइवर की पहचान राजेश के रूप में हुई है और वह भोपाल का रहने वाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck caught fire after collision, driver burnt to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे