नोएडा (उप्र), 18 अप्रैल नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह एक ट्रक और एक वैन के बीच टक्कर हो जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक और वैन में टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में वैन के चालक पिंटू तथा ट्रक के चालक लंबू सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।