ट्रक और आटोरिक्शा के बीच टक्कर, तीन व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: December 20, 2021 21:33 IST2021-12-20T21:33:19+5:302021-12-20T21:33:19+5:30

Truck and autorickshaw collide, three killed | ट्रक और आटोरिक्शा के बीच टक्कर, तीन व्यक्तियों की मौत

ट्रक और आटोरिक्शा के बीच टक्कर, तीन व्यक्तियों की मौत

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 20 दिसंबर कौशांबी जिले के महेवा घाट क्षेत्र में सोमवार शाम यात्रियों से भरे एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच टक्कर में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मेहवा घाट थाना क्षेत्र के मंझनपुर महेवा घाट मार्ग पर सरसवां गांव के पास यात्रियों को लेकर जा रहे एक ऑटोरिक्शा को बालू से लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में चुन्नीलाल (50), हीरामणि (35) और राजकुमार (10) नामक व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घटना के बाद फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck and autorickshaw collide, three killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे