टीआरएस ने हैदराबाद में मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराने का वादा किया

By भाषा | Published: November 23, 2020 11:15 PM2020-11-23T23:15:28+5:302020-11-23T23:15:28+5:30

TRS promises to provide free drinking water in Hyderabad | टीआरएस ने हैदराबाद में मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराने का वादा किया

टीआरएस ने हैदराबाद में मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराने का वादा किया

हैदराबाद, 23 नवम्बर तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस पार्टी के अध्यक्ष के चन्द्रशेखर राव ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र के तहत हर घर में दिसंबर से 20,000 लीटर प्रतिमाह निशुल्क पेयजल की आपूर्ति करने का वादा किया।

जीएचएमसी चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र को जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम सीमाओं में योजना के कार्यान्वयन का अध्ययन करने के बाद इस लाभ को राज्य की अन्य नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों तक बढ़ाया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के बाद, हैदराबाद को इस तरह की योजना मिल रही है। दिसंबर से, प्रतिमाह 20,000 लीटर तक मुफ्त पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इससे शहर में रहने वाले 97 प्रतिशत लोगों को लाभ होगा।’’

राव ने कहा, ‘‘यह केवल पहला कदम है। आगे हम 24 घंटे पानी की आपूर्ति पर काम कर रहे हैं।’’

जीएचएमसी के लिए चुनाव एक दिसम्बर को होंगे और मतगणना चार दिसम्बर को होगी।

भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राव ने दावा किया कि दोनों दल देश को सही दिशा में चलाने में असफल रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRS promises to provide free drinking water in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे