टीआरएस ने हैदराबाद को ''बाढ़ग्रस्त शहर'' बना दिया, जीएचएमसी चुनाव में भाजपा की होगी जीत: जावड़ेकर

By भाषा | Published: November 22, 2020 08:47 PM2020-11-22T20:47:19+5:302020-11-22T20:47:19+5:30

TRS makes Hyderabad a "flood-hit city", BJP will win in GHMC elections: Javadekar | टीआरएस ने हैदराबाद को ''बाढ़ग्रस्त शहर'' बना दिया, जीएचएमसी चुनाव में भाजपा की होगी जीत: जावड़ेकर

टीआरएस ने हैदराबाद को ''बाढ़ग्रस्त शहर'' बना दिया, जीएचएमसी चुनाव में भाजपा की होगी जीत: जावड़ेकर

हैदराबाद, 22 नवंबर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हैदराबाद निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए रविवार को कहा कि इन चुनावों के नतीजे भी दुब्बक विधानसभा उपचुनाव के परिणामों की तरह होंगे, जहां भाजपा ने सत्तारूढ़ टीआरएस को हराया है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के खिलाफ ''आरोप पत्र'' जारी करने के बाद जावड़ेकर ने कहा कि टीआरएस अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि तेलंगाना में पार्टी की के चंद्रशेखर राव नीत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।

उन्होंने कहा कि टीआएस ने हैदराबाद को वैश्विक शहर बनाने का वादा किया था, लेकिन बाढ़ग्रस्त शहर बना दिया। उन्होंने पिछले महीने मूसलाधार बारिश के बाद हैदराबाद में आई बाढ़ की ओर इशारा करते हुए यह बात कही।

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि जीएचएमसी चुनाव एक दिसंबर को होने हैं, जिससे तय होगा कि शहर का महापौर कौन बनेगा। उन्होंने चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRS makes Hyderabad a "flood-hit city", BJP will win in GHMC elections: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे