नागार्जुन सागर सीट पर उपचुनाव में टीआरएस को बढ़त
By भाषा | Updated: May 2, 2021 14:40 IST2021-05-02T14:40:35+5:302021-05-02T14:40:35+5:30

नागार्जुन सागर सीट पर उपचुनाव में टीआरएस को बढ़त
हैदराबाद, दो मई सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी के प्रत्याशी नोमूला भगत नागार्जुन सागर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के, अब तक आ रहे रुझान में बढ़त बनाए हुए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भगत 15 दौर की मतगणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के जाना रेड्डी से 9,842 मतों से आगे चल रहे हैं।
इस सीट पर उपचुनाव पिछले साल दिसंबर में टीआरएस के मौजूदा विधायक नोमूला नरसिम्हैया के निधन के चलते आवश्यक हो गया था। इस सीट के लिए मतदान 17 अप्रैल को हुआ था।
भाजपा ने पी रविकुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस प्रत्याशी जाना रेड्डी पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे थे।
वह 2018 के विधानसभा चुनावों में इसी सीट से हार चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।