भावी पीढ़ी की भलाई के लिए त्रिपुरा सरकार तैयार कर रही है 'विजन 2047'

By भाषा | Updated: December 18, 2021 18:57 IST2021-12-18T18:57:30+5:302021-12-18T18:57:30+5:30

Tripura government is preparing 'Vision 2047' for the betterment of future generations | भावी पीढ़ी की भलाई के लिए त्रिपुरा सरकार तैयार कर रही है 'विजन 2047'

भावी पीढ़ी की भलाई के लिए त्रिपुरा सरकार तैयार कर रही है 'विजन 2047'

अगरतला, 18 दिसंबर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा है कि राज्य सरकार ने नयी पीढ़ी के सुरक्षित और समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए अगले 25 वर्षों के लिए एक कार्य योजना 'विजन 2047' तैयार करने की शुरुआत कर दी है।

मुख्यमंत्री ने यहां शुक्रवार को 'विजन 2047' पर एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से छह क्षेत्रों - शासन, बुनियादी ढांचा, संचार और रसद, उद्योग और निवेश, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित करके तीन महीने पहले यह योजना शुरू की थी।

यह बताते हुए कि योजना एवं समन्वय विभाग और सुशासन केंद्र ने संयुक्त रूप से इस विजन पर काम शुरू किया है, देब ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि 'विजन 2047' दस्तावेज़ को अंतिम रूप देने से पहले विशेषज्ञों, बुद्धिजीवियों और अन्य क्षेत्रों के लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे। देब ने यह भी कहा कि राज्य सरकार नागरिक केंद्रित सेवाओं के तेजी से वितरण को सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए त्रिपुरा निवेश शिखर सम्मेलन में सीमावर्ती राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 3,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा करते हुए कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura government is preparing 'Vision 2047' for the betterment of future generations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे