कांग्रेस को बड़ा झटका, त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने दिया इस्तीफा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2021 14:42 IST2021-08-21T14:38:45+5:302021-08-21T14:42:32+5:30
त्रिपुरा कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. त्रिपुरा कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिपुरा से कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दिया और कहा कि मैं राजनीति से रिटायरमेंट ले रहा हूँ.

कांग्रेस को बड़ा झटका, त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने दिया इस्तीफा
त्रिपुराकांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. त्रिपुराकांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिपुरा से कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दिया और कहा कि मैं राजनीति से रिटायरमेंट ले रहा हूँ.
हालांकि उनके इस्तीफे का राजनीतिक कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने कहा कि, मैं अब राजनीति से संन्यास ले रहा हूँ और अब मैं अपने प्रोफेशन में वापस लौटना चाहता हूँ. मुझे अपने पेशे में लौटने की खुशी होगी.
Tripura Congress acting president Pijush Kanti Biswas resigns from the post
— ANI (@ANI) August 21, 2021
"It's very painful for me to resign from the post. I'm grateful to Sonia ji for giving me a chance to serve the party. I am retiring from politics and I'm happy to go back to my profession," he says pic.twitter.com/Bsz7et3XI1
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा, "मेरे लिए पद से इस्तीफा देना बहुत दर्दनाक है. मैं सोनिया जी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया. मैं राजनीति से सेवानिवृत्त हो रहा हूं और मुझे अपने पेशे में वापस जाने की खुशी है."
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की महिला अध्यक्ष सुष्मिता देव ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने पश्चिम बंगाल में टीएमसी का दामन थाम लिया है. इस दौरान सुष्मिता देव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा उनका और पार्टी की विचारधारा का काम करने का विजन क्लियर है. पार्टी से मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगी.