त्रिपुरा : आदिवासी पार्टी आईएनपीटी ने टीआईपीआरए के साथ विलय की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 7, 2021 16:36 IST2021-05-07T16:36:53+5:302021-05-07T16:36:53+5:30

Tripura: Adivasi Party INPT announces merger with TIPRA | त्रिपुरा : आदिवासी पार्टी आईएनपीटी ने टीआईपीआरए के साथ विलय की घोषणा की

त्रिपुरा : आदिवासी पार्टी आईएनपीटी ने टीआईपीआरए के साथ विलय की घोषणा की

अगरतला, सात मई त्रिपुरा आदिवासी परिषद चुनावों में अपने गठबंधन की जीत के बाद राज्य की सबसे पुरानी आदिवासी पार्टी इंडीजिनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा (आईएनपीटी) ने ‘वृहद त्रिपुरा के साझा लक्ष्य’’ को हासिल करने के लिए त्रिपुरा इंडीजिनस प्रोग्रेसिव रीजनल एलायंस (टीआईपीआरए) के साथ विलय कर लिया है।

टीआईपीआए अध्यक्ष प्रद्योत किशोर देब बर्मन ने बृहस्पतिवार को यहां इस विलय की घोषणा की।

दोनों पार्टियों ने छह अप्रैल को गठबंधन सहयोगी के तौर पर त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) चुनाव लड़ा था और 28 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी।

भाजपा ने नौ सीटें तथा एक अन्य सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी।

बर्मन ने पत्रकारों को बताया कि यह विलय ‘वृहद त्रिपुरा बनाने के साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिए चुनाव बाद किया एकीकरण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह विलय राज्य के पूरे आदिवासी समुदाय की एकता के लिए है। हम चाहते हैं कि साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिए अन्य आदिवासी पार्टियां भी साथ आए।’’

आईएनपीटी अध्यक्ष और पूर्व विद्रोही बी के हरांगखॉल ने कहा कि टीआईपीआरए के साथ विलय के मुद्दे पर पार्टी में व्यापक चर्चा की गई और यह निष्कर्ष निकला कि अगर प्रद्योत किशोर देब बर्मन के नेतृत्व में आईएनपीटी का टीआईपीआरए के साथ विलय हो जाता है तो समुदाय एक साझा उद्देश्य के लिए एकजुट होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura: Adivasi Party INPT announces merger with TIPRA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे