तृणमूल ने नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, 39 पार्षदों के टिकट कटे

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:55 IST2021-11-26T20:55:42+5:302021-11-26T20:55:42+5:30

Trinamool releases list of candidates for municipal elections, tickets of 39 councilors cut | तृणमूल ने नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, 39 पार्षदों के टिकट कटे

तृणमूल ने नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, 39 पार्षदों के टिकट कटे

कोलकाता, 26 नवंबर तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को 144 वार्ड वाले कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की और 39 मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं दिया।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल ने 2015 के पिछले केएमसी चुनावों में 126 वार्ड में जीत हासिल की थी।

लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, "पार्टी ने 39 मौजूदा पार्षदों को फिर से मैदान मे नहीं उतारने का फैसला किया है। हम उनका इस्तेमाल किसी अन्य संगठनात्मक कार्यों में करेंगे।" उन्होंने कहा कि पार्टी ने 64 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है और इसके अलावा 23 उम्मीदवार अल्पसंख्यक समुदाय से हैं।

राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन, जो निवर्तमान केएमसी बोर्ड में पार्षद भी थे, को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया गया है।

पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि केएमसी प्रशासक मंडल के अध्यक्ष फिरहाद हकीम सहित छह मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool releases list of candidates for municipal elections, tickets of 39 councilors cut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे