बंगाल के राजरहाट-गोपालपुर में तृणमूल ने कीर्तन गायिका को दिया टिकट, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता से मुकाबला

By भाषा | Published: April 15, 2021 07:53 PM2021-04-15T19:53:44+5:302021-04-15T19:53:44+5:30

Trinamool gave ticket to Kirtan singer in Rajarhat-Gopalpur, Bengal, pitted with state BJP spokesperson | बंगाल के राजरहाट-गोपालपुर में तृणमूल ने कीर्तन गायिका को दिया टिकट, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता से मुकाबला

बंगाल के राजरहाट-गोपालपुर में तृणमूल ने कीर्तन गायिका को दिया टिकट, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता से मुकाबला

कोलकाता, 15 अप्रैल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में राजरहाट-गोपालपुर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को पांचवे चरण के तहत मतदान होना है, जहां तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच चुनावी अनुभव में जमीन-आसमान का अंतर है।

तृणमूल कांग्रेस ने अदिति मुंशी चक्रवर्ती को प्रत्याशी बनाया है, जो लोकप्रिय कीर्तन गायिका हैं,लेकिन राजनीति में नयी हैं। वहीं, भाजपा ने इस सीट से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पार्टी के वयोवृद्ध नेता शमिक भट्टाचार्य को टिकट दिया है।

इस निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में शरणार्थी हैं, जो देश के विभाजन के समय पूर्वी बंगाल से विस्थापित होने के बाद से यहां बसे हुए हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने मौजूदा विधायक पुरेंदु बोस को हटाकर यहां से चक्रवर्ती को टिकट दिया है। बोस को स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस बार टिकट नहीं दिया गया।

राज्य में सत्तारूढ़ दल की युवा नेता के सामने पार्टी के किले को बचाने की चुनौती है।

वह भट्टाचार्य पर निशाना साध रही है जो मौजूदा विधानसभा में उत्तर 24 परगना के ही बसीरघाट सीट से विधायक हैं।

मुंशी ने कहा कि उनका जन्म और लालन-पालन इसी इलाके में हुआ है और इसलिए उन्हें लोगों की नब्ज पता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अनुभव (चुनावी लड़ाई के मामले में) अलग है, लेकिन यह मेरी जिम्मेदारी है कि पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाऊ और दिए गए कर्तव्य का निर्वहन करूं।’’

इस सीट पर तीसरे सबसे अहम प्रत्याशी माकपा के सुभोजीत दासगुप्ता हैं, जो वाम समर्थक मतदाताओं के आधार पर जीत की उम्मीद कर रहे हैं। वाम दलों ने कांग्रेस और अब्बास सिद्दिकी की इंडियन सेक्युलर फ्रंट से चुनाव पूर्व गठबंधन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool gave ticket to Kirtan singer in Rajarhat-Gopalpur, Bengal, pitted with state BJP spokesperson

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे