लाइव न्यूज़ :

बंगाल में भाजपा के सत्ता में आने पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडे जेल में होंगे : आदित्यनाथ

By भाषा | Updated: April 4, 2021 20:36 IST

Open in App

खानाकुल (पश्चिम बंगाल), चार अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के एक महीने के अंदर ‘तृणमूल कांग्रेस के प्रश्रय वाले गुंडों को ढूंढ-ढूंढ कर’ सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

उन्होंने यहां दो मई (उस दिन मतगणना है) का हवाला देते हुए कहा कि हुगली जिले के सुदर्शन प्रमाणिक समेत ‘जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी’ उन्हें ‘‘28 दिनों के बाद’’ इंसाफ मिलेगा।

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस के गुंडे ध्यान से सुन लें। मतगणना के बाद हम तुम्हें सबक सिखायेंगे। चार साल पहले जब हमने उत्तर प्रदेश में सरकार बनायी, तब वहां भी ऐसी ही चीजें हुईं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने लोगों पर अत्याचार करने वालों को जेल में डाला। बंगाल में भी हम उन्हें दंडित करेंगे जो सिंडिकेट राज का हिस्सा हैं और कट मनी मांगते हैं।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जब ठोस कदम उठाये तो ‘कश्मीर में भी गुंडागर्दी थम गयी।’’

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी पर अपने दस साल के शासनकाल में तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि बनर्जी ने बंगाल में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा और होली मनाने की राह में रूकावटें पैदा कीं, ये ऐसी चीज है जो उत्तर प्रदेश में कभी नहीं होती है।

उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘ यह सुनिश्चित करने लिए भाजपा को चुनिए कि आपको त्योहारों में भाग लेने से रोका नहीं जाए।’’

आदित्यनाथ ने बाद में मुर्शिदाबाद जिले के जांगीपुर में एक अन्य रैली में दावा किया कि बंगाल में दो साल पहले ममता बनर्जी सरकार ने शुरू में दुर्गा पूजा नहीं होने दी तब उच्च न्यायालय को ‘हिंदू समुदाय के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए’ दखल देना पड़ा।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यहां प्रशासन ने इस बार मार्गदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश में अपने समकक्षों से संपर्क किया कि कैसे जरूरी कदम उठाये जाएं। मैं तृणमूल कांग्रेस सरकार को बता देना चाहता हूं कि यदि चाह है तो आप हमेशा राह निकाल सकते हैं।’’

हालांकि तूणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि राज्य सरकार ने पिछले दशक में राज्यभर में हमेशा ही आयोजकों को मदद की है और पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दुर्गा पूजा समितियों को 50000 रूपये दिये गये ।

बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने हाल ही कहा था, ‘‘ यह भाजपा का दुष्प्रचार है। तथ्य है कि उत्तरप्रदेश सरकार ने 2020 में दुर्गा पूजा नहीं होने दिया जबकि रामनवमी की अनुमति दी।’’

आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि ‘‘जिस तरह बनर्जी यहां दुर्गा पूजा नहीं होने देती हैं, अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के खिलाफ हैं’’ , उसी तरह उन्हें ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने से ‘‘चिढ़’’ है।

आदित्यनाथ ने कहा कि राममंदिर निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी बनाना जैसे निर्णय 2019 के अपने चुनावी वादों को भाजपा द्वारा पूरा करने के उदाहरण हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे राज्य में 1.30 करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली दी गयी, हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन दिया गया और आयुष्मान भारत के तहत सभी को लाया गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उसके विपरीत, बंगाल के लोगों को केंद्रीय परियोजनाओं के लाभों से वंचित किया गया, और किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 6000 रूपये नहीं मिले। पिछले 10 सालों में 1000 किसानों ने खुदकुशी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक की हार का सिलसिला खत्म करना है लक्ष्य

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे