तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के करीबी को निष्कासित किया

By भाषा | Updated: December 13, 2020 18:53 IST2020-12-13T18:53:55+5:302020-12-13T18:53:55+5:30

Trinamool Congress expels Shubhendu Adhikari's close | तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के करीबी को निष्कासित किया

तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के करीबी को निष्कासित किया

कोलकाता, 13 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी की पूर्वी मिदनापुर जिला इकाई के नेता कनिष्क पांडा को रविवार को निष्कासित कर दिया। पांडा को पार्टी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी का करीबी माना जाता है।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि जिला इकाई के महासचिव पांडा को पार्टी-विरोधी गतिविधियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पांडा ने तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के खिलाफ बयान दिया था और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पार्टी को चलाने के तौर तरीके पर भी सवाल खड़ा किया था।’’

उन्होंने कहा कि जब पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि असंतुष्ट नेता अधिकारी के साथ सुलह की और कोशिश नहीं की जाएगी, तब भी पांडा ने उनके पक्ष में बयान दिया था। अधिकारी ने भाजपा में जाने की अटकलों के बीच मंत्रीपद छोड़ दिया था।

नेता ने कहा, ‘‘ प्रदेश नेतृत्व ऐसी गतिविधियों को हल्के में नहीं ले सकता है।’’

उधर पांडा ने कहा कि वह पार्टी के फैसले से ‘‘राहत’’ महसूस कर रहे हैं क्योंकि वह ‘‘सच बोलने’ के बावजूद पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थे।

पिछले दो हफ्तों में अधिकारी के गढ़ पूर्वी मिदनापुर में उनके समर्थकों को या तो पदों से हटा दिया गया या उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress expels Shubhendu Adhikari's close

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे