लाइव न्यूज़ :

तृणमूल, 'आप' और उद्धव की सेना करना चाहती है 'खेला', अखिलेश ने नायडू और नीतीश को टटोला, लगे हैं प्रधानमंत्री की कुर्सी से मोदी को खिसकाने में, जानिए पूरी कवायद

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 7, 2024 09:55 IST

इंडिया गठबंधन में शामिल कुछ दल, विशेष रूप से तृणमूल, शिवसेना (यूबीटी) और 'आप' नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री की गद्दी खिसकाने की जुगत में लगे हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देतृणमूल, शिवसेना (यूबीटी), 'आप' नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री की गद्दी खिसकाने की जुगत में लगे हुए हैंविपक्षी दल भाजपा को मात देने के लिए बहुमत जुटाने के विकल्प पर जोर दे रहे हैं'आप' का मानना है कि इंडिया ब्लॉक में और अधिक पार्टियों को लाने के विकल्प तलाशे जाना चाहिए

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद भले ही विपक्षी गठबंधन इंडिया बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रह गया हो लेकिन उसमें शामिल दल इंतजार करने और एनडीए खेमे में होने वाली हलचलों पर बारीकी से निगाह बनाये हुए हैं। विपक्षी गठबंधन का मानना है कि 'उचित समय पर उचित कदम' उठाया जाएगा।

लेकिन पर्दे के पीछे विपक्षी गठबंधन में शामिल कुछ दल, विशेष रूप से तृणमूल, शिवसेना (यूबीटी) और 'आप' नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री की गद्दी खिसकाने की जुगत में लगे हुए हैं और भाजपा को मात देने के लिए वो बहुमत जुटाने के विकल्प पर जोर दे रहे हैं।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव नतीजों के दिन ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात की थी और उनसे अपने दिवंगत पिता मुलायम सिंह यादव के साथी टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू तक पहुंचने के लिए कहा था। 1990 के दशक के मध्य में संयुक्त मोर्चा के दिनों से जदयू के नीतीश कुमार का भी सपा के दिग्गज नेताओं के साथ अच्छा समीकरण रहा है।

बीते गुरुवार को ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी और पार्टी सहयोगी डेरेक ओ ब्रायन ने दिल्ली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

सूत्रों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की एक अन्य घटक दल आम आदामी पार्टी का भी मानना ​​है कि इंडिया ब्लॉक में और अधिक पार्टियों को लाने के विकल्प तलाशे जाने चाहिए। इसके लिए 'आप' नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा ने भी अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की। उसके बाद दोनों 'आप' नेता अलग-अलग शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर भी गए।

इसके बाद अभिषेक बनर्जी और ओ'ब्रायन मुंबई के लिए रवाना हो गए, जहां उनकी मुलाकात शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से हुई। तृणमूल नेताओं से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में उम्मीदें हमेशा बढ़नी चाहिए।

उन्होंने कहा, “जब लोगों को खुश करने से सरकार बन रही है तो खुश कोई और भी कर सकता है। लोकतंत्र में गिनती होती है। इसलिए आशाएं और अपेक्षाएं कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। आशा और उम्मीदें हमेशा बनी रहनी चाहिए।”

हालांकि, सपा के सूत्रों ने कहा कि अखिलेश यादव को चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार से इतनी जल्दी पाला बदलने की उम्मीद नहीं है, लेकिन वे तृणमूल नेताओं से सहमत हैं कि इंडिया ब्लॉक को भाजपा को अपने साथ रखना चाहिए।

वहीं कांग्रेस आक्रामक रूप से संख्या बल जुटाने के मूड में नहीं है क्योंकि इंडिया गुट सरकार बनाने का दावा करने की स्थिति में नहीं है। वामपंथी नेताओं का भी मानना ​​है कि दावेदारी के लिए एक अलग गठबंधन बनाया जाना चाहिए।

कांग्रेस में सोच यह है कि गठबंधन को नीतीश कुमार और नायडू के लिए विकल्प और दरवाजे खुले रखने चाहिए। तृणमूल के एक नेता ने कहा, “नरेंद्र मोदी की बीजेपी ने 10 साल तक सरकार चलाई है। उन्हें और उनकी सरकार को खारिज कर दिया गया है। वह शुरुआती बिंदु है, जहां से हम आगे बढ़ रहे हैं।”

तृणमूल के सूत्रों ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल से भाजपा के तीन नवनिर्वाचित सांसद अभिषेक बनर्जी के संपर्क में हैं। दूसरी ओर दो निर्दलीय, जिनमें बिहार के पूर्णिया से जीते राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव और महाराष्ट्र के सांगली से चुने गए विशाल पाटिल कांग्रेस का समर्थनदेने के लिए तैयार हैं।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीइंडिया गठबंधनTrinamoolसमाजवादी पार्टीशिव सेनाआम आदमी पार्टीकांग्रेसAam Aadmi PartyCongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"