कोरोना की चुनौती के बीच अच्छा शासन देने का प्रयास किया: गहलोत

By भाषा | Updated: June 3, 2021 19:25 IST2021-06-03T19:25:38+5:302021-06-03T19:25:38+5:30

Tried to give good governance amid the challenge of Corona: Gehlot | कोरोना की चुनौती के बीच अच्छा शासन देने का प्रयास किया: गहलोत

कोरोना की चुनौती के बीच अच्छा शासन देने का प्रयास किया: गहलोत

जयपुर, तीन जून राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती के बीच भी राज्य सरकार ने जनता को पूरी प्रतिबद्धता के साथ अच्छा शासन देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरे संकल्प के साथ धरातल पर उतार रही है। हमारा प्रयास है कि विकास के जो भी काम प्रारंभ हो, वे तय समय सीमा में पूरे हों।

गहलोत बृहस्पतिवार को जोधपुर में कराये जा रहे 27 विकास कार्यों एवं योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण, शिलान्यास कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने 135 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण व तीन आवासीय योजनाओं की शुरुआत तथा 17 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत वाले 15 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कार्यों की आज नींव रखी गयी है वे सभी निर्धारित समयावधि में पूरे हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 साल पहले जोधपुर सामान्य शहर था। आज यहां एम्स, आईआईटी, निफ्ट और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जैसे उच्च कोटि के संस्थान हैं। पचपदरा में बन रही रिफाइनरी से जोधपुर और आस-पास के क्षेत्रों को रोजगार की दृष्टि से बड़ा लाभ मिलेगा।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार करीब 15 महीने से कोरोना महामारी के संकट का सामना कर रही है। सभी वर्गों का साथ लेकर हमने कोविड का बेहतरीन प्रबंधन किया है राज्य के विकास को भी प्रभावित नहीं होने दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ राज्य सरकार ने टीकाकरण में भी देशभर में मिसाल कायम की है। हमने 18-44 वर्ष आयुवर्ग के लिए 3 हजार करोड़ रूपये की लागत से निशुल्क टीकाकरण की घोषणा की है, लेकिन केन्द्र सरकार से टीको की समुचित आपूर्ति नहीं होने के कारण टीकाकरण का काम प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण होना बेहद जरूरी है। ऐसे में केन्द्र सरकार टीको की आपूर्ति के लिए एकरूप नीति अपनाते हुए ठोस कदम उठाए।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रयासों से जोधपुर आज महानगर के रूप में बदल गया है। केन्द्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने जोधपुर को रेल और हवाई सुविधाओं से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tried to give good governance amid the challenge of Corona: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे