पत्नी की हत्या का वांछित आदिवासी युवक 32 साल बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:45 IST2021-10-28T19:45:44+5:302021-10-28T19:45:44+5:30

Tribal youth wanted for killing wife arrested after 32 years | पत्नी की हत्या का वांछित आदिवासी युवक 32 साल बाद गिरफ्तार

पत्नी की हत्या का वांछित आदिवासी युवक 32 साल बाद गिरफ्तार

दुमका (झारखंड), 28 अक्टूबर दुमका में अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या के मामले में वांछित एक आदिवासी को तीन दशक से अधिक समय के बाद गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने कहा दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव निवासी धेना हांसदा का पुत्र 52 वर्षीय बाबूलाल हांसदा अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में करीब 32 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था, लेकिन उसे अंतत: बुधवार की रात 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जामा थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर हांसदा को गांव के एक मैदान से गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 32 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या के बाद हांसदा मिजोरम भाग गया था। पुलिस ने कई मौकों पर छापे मारे थे, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribal youth wanted for killing wife arrested after 32 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे