गुना में आदिवासी की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: December 11, 2021 22:50 IST2021-12-11T22:50:29+5:302021-12-11T22:50:29+5:30

Tribal shot dead in Guna | गुना में आदिवासी की गोली मारकर हत्या

गुना में आदिवासी की गोली मारकर हत्या

गुना, 11 दिसंबर मध्य प्रदेश के गुना जिले में 50 वर्षीय एक आदिवासी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना तारापुर गांव में शुक्रवार देर रात उस समय हुई जब पीड़ित अपनी झोपड़ी से बाहर निकला था। उन्होंने कहा कि पीड़ित सुआ लाल देर रात करीब दो बजे अपनी झोंपड़ी से बाहर निकला था तभी बाइक सवार हमलावर ने उस पर गोली दाग दी और मौके से फरार हो गया।

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribal shot dead in Guna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे