गोवा से बलिया के लिए चली ट्रेन रास्ता भटककर पहुंची महाराष्ट्र, 25 घंटे विलंब से बलिया पहुंची ट्रेन
By भाषा | Updated: May 24, 2020 23:48 IST2020-05-24T23:48:41+5:302020-05-24T23:48:41+5:30
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 1652 नम्बर की ट्रेन को शनिवार दोपहर 11 बजे पहुँचना था तथा यह रविवार दोपहर एक बजकर 28 मिनट पर बलिया पहुँची है।

सांकेतिक तस्वीर
बलिया: गोवा से बलिया के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रास्ता भटककर महाराष्ट्र में भ्रमण करती रही तथा तय समय से तकरीबन 25 घण्टे बिलम्ब से रविवार को बलिया पहुँची । गोवा के करमाली से कामगारों को लेकर बृहस्पतिवार को बलिया के लिए चली ट्रेन रास्ता भटककर रविवार बलिया पहुँची।
ट्रेन से यात्रा कर रहे मऊ जनपद के निवासी संजय चौहान और अवध कुमार ने बताया कि गोवा से यह ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से चली थी। गोवा से चलते समय वहां पर उनको खाना और पानी मिला था। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के भुसावल से इटारसी न जाकर ट्रेन नागपुर चली गई। इसके कारण ट्रेन महाराष्ट्र के विभिन्न रूटों पर चक्कर लगाती रही। बाद में चालक को रूट की सही जानकारी होने पर ट्रेन इटारसी पहुंची।
इसके बाद इस ट्रेन ने सही रूट पकड़ा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 1652 नम्बर की ट्रेन को शनिवार दोपहर 11 बजे पहुँचना था तथा यह रविवार दोपहर एक बजकर 28 मिनट पर बलिया पहुँची है । उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि इस ट्रेन से कुल 1,129 यात्री आए हैं , जिनमें अधिकतर यात्री बलिया के साथ ही पड़ोसी जिले मऊ और आजमगढ़ के थे ।
यात्रियों ने पत्रकारों को बताया कि रूट भटकने के कारण उन्हें यात्रा में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा तथा पानी तक के लिए तरसना पड़ा । पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेल यातायात काफी होने के कारण श्रमिक स्पेशल ट्रेन काफी विलंब से बलिया पहुंची है।