महाराष्ट्र के जलगांव में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षक की मौत, प्रशिक्षु घायल

By भाषा | Updated: July 17, 2021 00:15 IST2021-07-17T00:15:46+5:302021-07-17T00:15:46+5:30

Training plane crashes in Maharashtra's Jalgaon, trainer killed, trainee injured | महाराष्ट्र के जलगांव में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षक की मौत, प्रशिक्षु घायल

महाराष्ट्र के जलगांव में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षक की मौत, प्रशिक्षु घायल

मुंबई/नयी दिल्ली, 16 जुलाई महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शुक्रवार शाम एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसमें सवार प्रशिक्षक की मौत हो गई और प्रशिक्षु घायल हो गई।

धुले जिले में स्थित एकेडमी ऑफ एविएशन शिरपुर के निदेशक एअर कमोडोर (अवकाशप्राप्त) हितेश पटेल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एकेडमी के दो सीटों वाले टेकनम विमान ने संस्थान की हवाई पट्टी से अपराह्न लगभग तीन बजे उड़ान भरी थी और यह शाम 3.45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में प्रशिक्षक कैप्टन नुरुल अमेन (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा प्रशिक्षु अंशिका गुर्जर (22) घायल हो गईं। गुर्जर को सड़क मार्ग से मुंबई के नानावती अस्पताल ले जाया गया है।

पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण उड़ान को शिरपुर और शेगांव के बीच 200 नॉटिकल मील से अधिक की उड़ान भरने के बाद ढाई घंटे में वापस लौटना था।

विमान दुर्घटना सतपुड़ा पर्वतीय क्षेत्र के अंतर्गत जलगांव जिले के चोपडा क्षेत्र में वारडी गांव के पास हुई।

एनएमआईएमएस डीम्ड विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार मीना चिंतामणि ने कहा, ‘‘हम अभी भी दुर्घटना के कारणों और अन्य बातों की जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल प्राथमिकता मृतक के परिजन का कल्याण और घायल प्रशिक्षु को लेकर है। हम अंशिका की सर्वश्रेष्ठ देखभाल सुनिश्चित कर रहे हैं और हमने कैप्टन अमेन के परिवार से संपर्क किया है, हम उनके साथ हैं।’’

एकल इंजन वाला विमान वीटी-बीआरपीए एकेडमी ऑफ एविएशन, शिरपुर का था, जो एनएमआईएमएस डीम्ड विश्वविद्यालय का हिस्सा है।

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि एक जांच टीम घटनास्थल पर भेजी जा रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्य से हमने उड़ान प्रशिक्षक को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल है। मृतक के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल प्रशिक्षु के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Training plane crashes in Maharashtra's Jalgaon, trainer killed, trainee injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे