अग्नि-1 कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रशिक्षण प्रक्षेपण हुआ सफल, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

By रुस्तम राणा | Published: December 7, 2023 08:24 PM2023-12-07T20:24:25+5:302023-12-07T20:27:13+5:30

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "रणनीतिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक मान्य किया।" 

Training launch of Agni-1 short-range ballistic missile successful, Defense Ministry informed | अग्नि-1 कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रशिक्षण प्रक्षेपण हुआ सफल, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

अग्नि-1 कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रशिक्षण प्रक्षेपण हुआ सफल, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

Highlightsएसएफसी ने अग्नि-1 कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रक्षेपण कियायह परीक्षण एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से ओडिशा तट पर आयोजित किया गया थाअग्नि-1 मिसाइल का और भी उन्नत संस्करण, अग्नि-प्राइम, भी विकासाधीन है

नई दिल्ली: भारत की सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने गुरुवार को अग्नि-1 कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया। यह परीक्षण एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से ओडिशा तट पर आयोजित किया गया था। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "रणनीतिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक मान्य किया।" 

अग्नि-1 का पहली बार परीक्षण मई 1989 में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के तहत किया गया था। अग्नि-1 पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार के 1000 किलोग्राम से अधिक के पेलोड के साथ 700 से 900 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर सकता है।

अग्नि-1 मिसाइल का और भी उन्नत संस्करण, अग्नि-प्राइम, भी विकासाधीन है। मिसाइल का पहली बार जून 2021 में परीक्षण किया गया था और इसमें अग्नि-1 की तरल-ईंधन प्रणोदन प्रणाली की तुलना में दो चरणों वाली ठोस-ईंधन प्रणोदन प्रणाली है। इससे मिसाइल को लॉन्च करना आसान हो जाता है और पहले की तरल-ईंधन वाली मिसाइल प्रणालियों की तुलना में यह अधिक सटीक हो जाती है।

Web Title: Training launch of Agni-1 short-range ballistic missile successful, Defense Ministry informed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे