रेलवे काउंटर से लिया गया ट्रेन टिकट किया जा सकता है ऑनलाइन रद्द, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2025 22:49 IST2025-03-28T22:44:40+5:302025-03-28T22:49:43+5:30

भाजपा सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने सवाल किया था कि क्या टिकट रद्द कराने के लिए ट्रेन के प्रस्थान से पहले स्टेशन जाने की आवश्यकता है। 

Train tickets taken from railway counters can be cancelled online, Railway Minister Ashwini Vaishnav informed | रेलवे काउंटर से लिया गया ट्रेन टिकट किया जा सकता है ऑनलाइन रद्द, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

रेलवे काउंटर से लिया गया ट्रेन टिकट किया जा सकता है ऑनलाइन रद्द, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Highlightsटिकट को IRCTC वेबसाइट या पूछताछ नंबर 139 के माध्यम से ऑनलाइन रद्द कराया जा सकता हैलेकिन राशि प्राप्त करने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र जाना होगारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद में दी यह जानकारी

नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद में कहा कि टिकट काउंटर से खरीदे गए टिकट को आईआरसीटीसी वेबसाइट या पूछताछ नंबर 139 के माध्यम से ऑनलाइन रद्द कराया जा सकता है, लेकिन राशि प्राप्त करने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र जाना होगा। भाजपा सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने सवाल किया था कि क्या टिकट रद्द कराने के लिए ट्रेन के प्रस्थान से पहले स्टेशन जाने की आवश्यकता है। 

वैष्णव ने इस सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में कहा कि रेलवे यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम 2015 में निर्धारित समय सीमा के अनुसार पीआरएस काउंटर (रेलवे आरक्षण केंद्र) से लिए गए प्रतीक्षा सूची वाले टिकट को सौंपने पर आरक्षण काउंटर पर टिकट को रद्द कर दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, सामान्य परिस्थितियों में, पीआरएस काउंटर टिकट को रेलवे यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम 2015 के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर आईआरसीटीसी वेबसाइट या 139 के माध्यम से ऑनलाइन भी रद्द किया जा सकता है और आरक्षण काउंटरों के मूल पीआरएस काउंटर पर टिकट जमा कर रिफंड राशि ली जा सकती है।’’ 

खबर - भाषा एजेंसी 

Web Title: Train tickets taken from railway counters can be cancelled online, Railway Minister Ashwini Vaishnav informed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे