उत्तरा प्रदेश के सहारनपुर में ट्रेन पटरी से उतरी
By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:46 IST2021-11-02T23:46:10+5:302021-11-02T23:46:10+5:30

उत्तरा प्रदेश के सहारनपुर में ट्रेन पटरी से उतरी
सहारनपुर, दो नवंबर उतरप्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के कोर्ट रोड पुल के नीचे शटिंग के दौरान सद्रभावना एक्सप्रेस की एक बोगी का पहिया रेलवे पटरी से उतर गया । शंटिंग के दौरान रेल का डिब्बा खाली था ओर रेल की गति भी बहुत कम थी ।
सहारनपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक कपिल शर्मा ने पी टी आई भाषा को बताया कि मंगलवार को तीन बजे सद्रभावना एक्सप्रेस लखनउ से चलकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुची थी जहां सवारियो को उतारकर खाली ट्रेन डिब्बो सहित पावर केबिन में चैकिग के लिये जा रही थी ।
उन्होंने बताया कि जैसे ही यह रेल कचहरी पुल के नीचे पहुची तो शंटिंग के दौरान एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।