TRAI की नई घोषणा से टेलीविजन दर्शकों की बल्ले-बल्ले, अब 130 रुपये में मिलेंगे 200 चैनल

By एएनआई | Published: January 13, 2020 03:21 PM2020-01-13T15:21:25+5:302020-01-13T15:21:25+5:30

टीआरएआई ने न्यू टैरिफ ऑडर( एनटीओ) में संशोधन कर दिया है। इस एनटीओ में बदलाव करने के बाद अब लोगों को टेलीविजन पर 130 रुपये में 200 चैनल्स मिलेंगे। जो पहले 130 रुपये में 100 चैनल दिए जा रहे थे। 

TRAI new Announcement: now 200 channels will available only in 130 rupees | TRAI की नई घोषणा से टेलीविजन दर्शकों की बल्ले-बल्ले, अब 130 रुपये में मिलेंगे 200 चैनल

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्राई के चेयरमैन (साभार- एएनआई)

HighlightsTRAI ने फ्री टू एयर वाले केबल चैनल बुके को 100 से 200 चैनल का बुके कर दिया है। ट्राई ने 19 रुपये वाले चैनल को घटाकर 12 रुपये कर दिया है।

भारत के सभी टेलीविजन चैनल और प्रसारण को संभालने वाली टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने न्यू टैरिफ ऑडर (एनटीओ) में संशोधन कर दिया है। इस एनटीओ में बदलाव करने के बाद अब लोगों को टेलीविजन पर 130 रुपये में 200 चैनल्स मिलेंगे। जो पहले 130 रुपये में 100 चैनल दिए जा रहे थे। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, टीआरएआई के चेयरमैन  ने बताया 'पहले लोगों को टेलीविजन पर 130 रुपये में 100 चैनल दिए जा रहे थे और इसमें प्रसार भारती द्वारा प्रसारित होने वाले चैनल्स को भी शामिल किया गया था। अब आपको 130 रुपये में 200 चैनल्स दिए जाएंगे और साथ ही प्रसार भारती के चैनल्स को भी नहीं दिखाया जाएगा।'

उन्होंने आगे कहा  'अला कार्टे (a-la-carte) बुके चैनल्स या किसी अकेले चैनल की कीमत डेढ़ गुना से ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकती है।'

टीआरएआई  चेयरमैन ने बताया कि इस बदलाव को करने से गलत कीमत या कम या ज्यादा वाले चैनल्स की कीमत को रोका जा सकता है। इसलिए हमने चैनल के बुके की कीमत को कम किया है जो पहले बुके में 19 रुपये का चैनल था उसे अब घटा कर 12 रुपये कर दिया गाया अब ये कीमत चैनल बुके में शामिल की जाएगी। 

उन्होंने कहा 'बहुत सारें ब्रॉडकास्टर अधिक कीमत वाले चैनल्स का गलत फायदा उठाते हैं। वही, कुछ चैनल्स की कीमत  5, 7, 8 है तो सीधा 8 के बाद 19 रुपये कीमत कर रखी है। बुके में किसी चैनल की कीमत 1 रुपये  है या 19 रुपये है। मतलब चैनल की कीमत आसमान छू रही है या एक दम कम कर रखी हैं। इसमें कुछ बीच में नहीं है। हालांकि एचडी और एसडी चैनल्स की कीमत भी अलग-अलग तय कर रखी हैं।'

उन्होंने कहा कि जो पहले 19 रुपये वाले चैनल्स थे अब उनकी कीमत घटा कर 12 रुपये कर दी गई है। पहले वाली कीमत ग्राहको के लिए उचित नहीं थी और साथ में ग्राहक की पसंद को भी खराब कर रखी थी।

Web Title: TRAI new Announcement: now 200 channels will available only in 130 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TRAIट्राई