व्यापार संघों ने किसान आंदोलन के समर्थन की बात दोहराई, भारत बंद को बताया सफल

By भाषा | Updated: December 11, 2020 18:50 IST2020-12-11T18:50:08+5:302020-12-11T18:50:08+5:30

Trade unions reiterate support for farmers' movement, calls Bharat bandh successful | व्यापार संघों ने किसान आंदोलन के समर्थन की बात दोहराई, भारत बंद को बताया सफल

व्यापार संघों ने किसान आंदोलन के समर्थन की बात दोहराई, भारत बंद को बताया सफल

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर केन्द्रीय व्यापार संघों के एक संयुक्त मंच ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन जारी रखने की बात दोहराते हुए शुक्रवार को कहा कि आठ दिसंबर को उनकी ओर से आहूत भारत बंद सफल रहा।

आठ दिसंबर को बंद के आह्वान के बावजूद व्यापार संघ हड़ताल पर नहीं गए थे और उन्होंने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया था।

इन दस केंद्रीय व्यापार संघों में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीयूसी), ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी), हिंद मजदूर सभा (एचएमएस), सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू), ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी), ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी), सेल्फ-एम्प्लॉइड वुमेन्स एसोसिएशन (एसईडब्ल्यूए), ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एआईसीसीटीयू), लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (एलपीएफ) और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस (यूटीयूसी) शामिल हैं।

संयुक्त मंच की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''केन्द्रीय व्यापार संघों का संयुक्त मंच किसानों के संयुक्त संघर्ष को समर्थन जारी रखने की बात दोहराता है। आठ दिसंबर सामूहिक रूप से किसानों के भारत बंद की सफलता के बाद अब सरकार इसे पंजाब तक सीमित नहीं कह सकती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trade unions reiterate support for farmers' movement, calls Bharat bandh successful

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे