अंजता गुफाओं तक पहुंचने के लिये पर्यटकों ने बैलगाड़ियों से तय किया चार किलोमीटर का सफर
By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:38 IST2021-10-28T19:38:11+5:302021-10-28T19:38:11+5:30

अंजता गुफाओं तक पहुंचने के लिये पर्यटकों ने बैलगाड़ियों से तय किया चार किलोमीटर का सफर
औरंगाबाद, 28 अक्टूबर महाराष्ट्र राज्य परिवहन के कर्मचारियों के बृहस्पतिवार सुबह हड़ताल पर जाने के चलते औरंगाबाद के निकट प्रसिद्ध अंजता गुफाओं तक पहुंचने के लिये पर्यटकों को बैलगाड़ी से लगभग चार किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुछ पर्यटकों ने गुफाओं के निकट पार्किंग से टिकट खिड़की तक का यह सफर पैदल तय किया।
विश्व धरोहर स्थल के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''अजंता की गुफाओं में आने वाले पर्यटक नियमित राज्य परिवहन बसों के जरिये पार्किंग से गुफाओं तक नहीं जा सके क्योंकि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सेवा बंद रही। बस सेवा बंद होने से गुफाओं में पर्यटकों की आमद पर भी प्रभाव पड़ा।''
उन्होंने कहा कि अजंता की गुफाओं में करीब 100 पर्यटक आए और यह संख्या सामान्य से कम थी।
अधिकारी ने कहा, ''जब स्थानीय ग्रामीणों को राज्य परिवहन कर्मचारियों की हड़ताल के बारे में पता चला, तो वे पर्यटकों की सेवा के लिए अपनी बैलगाड़ियां पार्किंग में ले आए। ऐसी लगभग पांच-छह गाड़ियां दिनभर पर्यटकों को लाती-ले जाती रहीं। उनमें से कई पैदल ही पार्किंग से गुफाओं की ओर चले गए।''
अजंता गुफा परिसर औरंगाबाद शहर से लगभग 100 किमी दूर स्थित है।
अधिकारियों ने कहा कि एमएसआरटीसी के कर्मचारियों ने डीए को वेतन में शामिल करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह हड़ताल शुरू की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।