गोवा में 18-44 आयुवर्ग के लोगों को कोविड-टीके की पहली खुराक देने के बाद ही पर्यटन शुरू होगा: सावंत
By भाषा | Updated: June 17, 2021 19:38 IST2021-06-17T19:38:46+5:302021-06-17T19:38:46+5:30

गोवा में 18-44 आयुवर्ग के लोगों को कोविड-टीके की पहली खुराक देने के बाद ही पर्यटन शुरू होगा: सावंत
पणजी, 17 जून गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 के टीके की कम से कम पहली खुराक दिए जाने के बाद ही गोवा में पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरू होंगी।
सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने 18-44 आयु वर्ग की पूरी आबादी को टीके की पहली खुराक देने के लिए 31 जुलाई की समय सीमा तय की है।
उन्होंने कहा, “हम 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीका की पहली खुराक देने के बाद ही पर्यटन गतिविधियों को फिर से शुरू करने पर विचार करेंगे।”
इस बीच, तटीय राज्य में पर्यटन उद्योग ने भी मांग की है कि टीकाकरण की पहली खुराक पूरी होने तक गतिविधियां शुरू नहीं की जानी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।