सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: July 16, 2021 00:09 IST2021-07-16T00:09:27+5:302021-07-16T00:09:27+5:30

Top officials of security agencies review security situation in Kashmir | सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

श्रीनगर, 15 जुलाई विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

पुलिस ने एक प्रवक्ता ने बताया, “जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर संभाग, सेना और सीएपीएफ के अधिकारियों की आज पुलिस मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक हुई। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कश्मीर के समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की गई।”

उन्होंने कहा कि बैठक में पुलिस, सीआईडी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए, डीजीपी ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में हालिया सफलताओं और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को बेहतर सुरक्षा वातावरण प्रदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना की।

सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों के सहयोग से कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है, फिर भी बलों को सतर्क रहना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने के लिए लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top officials of security agencies review security situation in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे