Top News: राजस्थान में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक, हाथरस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई

By विनीत कुमार | Updated: November 2, 2020 06:58 IST2020-11-02T06:58:12+5:302020-11-02T06:58:12+5:30

Top News: कोरोना संकट के बीच राजस्थान में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो रही है और ये 4 नवंबर तक चलेगी।

top news to watch 2 november 2020 updates national international sports and business | Top News: राजस्थान में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक, हाथरस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई

2 नवंबर: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Highlightsदिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 4 नवंबर तक रहेगा जारीहाथरस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी आज सुनवाई, IPL में दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच मुकाबला

राजस्थान में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक

राजस्थान में पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, ‘नो मास्क-नो एंट्री’ तथा ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की समीक्षा कर रहे थे। इसी बैठक में बैठक में मुख्यमंत्री ने पटाखों से निकलने वाले विषैले धुएं से कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों व आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए राज्य में पटाखों की बिक्री तथा आतिशबाजी पर रोक लगाने और बिना फिटनेस के धुआं उगलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पटाखों के विक्रय के अस्थायी लाईसेन्स पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शादी व अन्य समारोह में भी आतिशबाजी को रोका जाए।

हाथरस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई

हाथरस मामले की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होगी। इस दौरान डीएम हाथरस प्रवीण कुमार और निलंबित चल रहे एसपी विक्रांत वीर को इस मामले में उनके बयान वाले हलफनामे को कोर्ट में पेश करना है। साथ ही सुनवाई के दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से मौजूद रहेंगे। इससे पहले 12 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी जिसमें पीड़ित परिवार अदालत में मौजूद रहा। पीड़ित परिवार ने अदालत से कहा था कि प्रशासन ने उनकी बेटी का शव उनकी मर्जी के बगैर देर रात जलवा दिया। 

दिल्ली में सीबीआई का भ्रष्टाचार रोधी सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीबीआई की ओर से दिल्ली में आयोजित 'विजिलेंस और एंटी करप्शन' पर तीन दिवसीय राष्टीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन की थीम सतर्क भारत, समृद्ध भारत रखी गई है। यह सम्मेलन वर्चुअल होगा जिसे पीएम नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में साइबर अपराधों से लेकर बैंक धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार के रोकथाम और विदेशों में जांच के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्च की जाएगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से एडमिशन प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी और ये 4 नवंबर तक चलेगी। इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से 31 अक्टूबर को चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी की गई थी। प्रवेश प्रक्रिया 2 नवंबर (सुबह 10 बजे) से शुरू होगी और 4 नवंबर (शाम 5 बजे) तक इसे जारी रखा जाएगा। DU की पहली कट-ऑफ लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी की गई थी। पहली लिस्ट के तहत 50 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी गई थीं।

आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला

आईपीएल-2020 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों की कोशिश हार की लय तोड़कर अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने पर टिकी होंगी। इस मैच में हारने वाली टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिये उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। दोनों ही टीमों के 13 मैचों से 14-14 अंक हैं। मुंबई इंडियंस पहले प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उसके 18 अंक हैं। आज का मैच अबू धाबी में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Web Title: top news to watch 2 november 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे