Top News 13th July: गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल, कर्नाटक में बागी विधायक मनाने की कवायद, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: July 13, 2019 20:49 IST2019-07-13T20:49:34+5:302019-07-13T20:49:34+5:30

top news to watch 13th july updates national international sports politics and business | Top News 13th July: गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल, कर्नाटक में बागी विधायक मनाने की कवायद, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Top News 13th July: गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल, कर्नाटक में बागी विधायक मनाने की कवायद, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

कारगिल युद्ध के 20 बरस पर सेना रावत का बयान

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और किसी भी आतंकवादी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।

न्यायालय कर्नाटक विधायक

कर्नाटक के सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के पांच और बागी विधायकों ने उनके इस्तीफे स्वीकार करने से विधानसभा अध्यक्ष के इनकार के खिलाफ शनिवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया।

कर्नाटक में बागी विधायकों को मानने की कोशिश

कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने बागी विधायकों को मनाने की कोशिश शनिवार को तेज कर दी। इस बीच, उनमें से एक ने संकेत दिया है कि वह अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार कर सकते हैं और अन्य विधायकों को भी मनाने की कोशिश करेंगे।

गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल

गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। मंत्रिमंडल में बदलाव के लिए सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन सदस्यों और एक निर्दलीय सदस्य को मंत्री पद से हटाया गया।

यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

-दक्षिणी सोमालिया के एक होटल में ‘अल शबाब’ आतंकवादी संगठन के एक आत्मघाती विस्फोट और बंदूक हमले में विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई तथा 56 लोग घायल हो गए। -ताइवान ने अमेरिका से हथियारों की प्रस्तावित खरीदारी पर सौदे में शामिल अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की चीन की चेतावनी के बाद रक्षा सौदे का शनिवार को बचाव किया। 
- क्रिकेट को एक नया विश्व चैम्पियन मिलेगा जब रविवार को खिताब के लिये क्रिकेट का जनक इंग्लैंड और हमेशा ‘छिपी रूस्तम’ मानी जाने वाली न्यूजीलैंड टीम एक दूसरे के सामने होंगे।
- आपिया, प्रदीप सिंह ने क्लीन एंड जर्क में नया राष्ट्रमंडल रिकार्ड बनाते हुए राष्ट्रमंडल चैम्पियनिशप के आखिरी दिन स्वर्ण पदक जीता । 
- दक्षिण कोरिया और जापान शुक्रवार को आपसी व्यापार विवाद सुलझाने में नाकाम रहे। यह विवाद जापान के निर्यात प्रतिबंधों को लेकर खड़ा हुआ है। इससे दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कंपनियां प्रभावित होंगी। इस बीच दक्षिण कोरिया ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र अथवा किसी दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्था से जांच की मांग की है। 
-  अमेरिका के नियामक ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर निजता और आंकड़ों की सुरक्षा में खामी की जांच से जुड़े एक मामले के निपटान के लिए पांच अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है। वालस्ट्रीट जर्नल ने शुक्रवार को यह रिपोर्ट दी है।

Web Title: top news to watch 13th july updates national international sports politics and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे