रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 28, 2021 21:12 IST2021-07-28T21:12:25+5:302021-07-28T21:12:25+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 28 जुलाई बुधवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि85 विपक्ष दूसरीलीड बैठक

पेगासस के मुद्दे पर संसद में चर्चा हो, उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराई जाए: विपक्ष

नयी दिल्ली, कांग्रेस समेत कई प्रमुख विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय करार देते हुए बुधवार को कहा कि इसको लेकर सभी दल एकजुट और सहमत हैं कि इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए और उच्चतम न्यायालय की निगारानी में इसकी जांच होनी चाहिए।

अर्थ70 मंत्रिमंडल लीड जमा बीमा

जमा बीमा कानून में संशोधन को मंत्रिमंडल की मंजूरी, बैंक पर संकट में 5लाख रु. तक भुगतान की गारंटी’

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को डीआईसीजीसी अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसके तहत संकट ग्रस्त बैंक पर लेन देन की पाबंदी लगने की स्थिति में जमाकर्ता एक समय के अंदर अपनी पांच लाख रुपए तक की राशि निकाल सकेंगे।

प्रादे87 उप्र चौथी लीड हादसा

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, 25 घायल

बाराबंकी/लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे 18 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए।

प्रादे80 लीड बादल फटा

जम्मू कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में बादल फटे, 16 लोगों की मौत

शिमला/जम्मू, हिमाचल प्रदेश और केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश के कारण आई बाढ़ से बुधवार को कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई मकानों, खड़ी फसलों और एक लघु पनबिजली संयंत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि106 गृह मंत्रालय लीड असम मिजोरम बैठक

असम व मिजरोम की सरकारें विवादित सीमा पर तटस्थ बलों को तैनात पर सहमत हुई: केंद्रीय गृह मंत्रालय

नयी दिल्ली, 28 जुलाई असम-मिजोरम की अंशात सीमा पर तटस्थ केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा। यहां संघर्ष में पांच पुलिस कर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी।

प्रादे38 कर्नाटक लीड बोम्मई

बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

बेंगलुरु, बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने यहां राज भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

दि22 लीड भारत-अमेरिका

जयशंकर और ब्लिंकन ने विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को विभिन्न विषयों पर व्यापक वार्ता शुरू की। बातचीत के एजेंडे में अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे सुरक्षा परिदृश्य, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने, कोविड-19 से निपटने के प्रयासों में सहयोग समेत अन्य विषय शामिल हैं।

दि80 रक्षा राजनाथ लीड एससीओ

आतंकवाद के किसी भी कृत्य का समर्थन मानवता के खिलाफ अपराध : राजनाथ ने एससीओ बैठक में कहा

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की एक बैठक में कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है और आतंक के किसी भी कृत्य का समर्थन मानवता के खिलाफ अपराध है।

संसद37 संपूर्ण लीड स्थगित लोस

पेगासस जासूसी मामले को लेकर लोकसभा में गतिरोध बरकरार, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नयी दिल्ली, 28 जुलाई पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुदों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही पांच बार के स्थगन के बाद अपराह्न चार बजकर करीब पांच मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

संसद43 संपूर्णलीड स्थगित रास

राज्यसभा में गतिरोध जारी, विपक्ष के हंगामे के बीच किशोर न्याय संशोधन विधेयक को मिली मंजूरी

नयी दिल्ली, पेगासस जासूसी विवाद, तीन कृषि कानूनों, महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही बुधवार को भी बाधित हुई और तीन बार के स्थगन के बाद बैठक दो बज कर 55 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

वि14 अमेरिका कैपिटल दंगे लीड सुनवाई

यूएस कैपिटल हिंसा: कैपिटल पुलिस के बयान ने रिपब्लिकन पार्टी के कानून-व्यवस्था के दावों की कलई खोली

वॉशिंगटन, अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में स्वयं के बेहतर होने का ऐसे समय में दावा कर रही है, जब पुलिस अधिकारियों ने छह जनवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक दंगाइयों से यूएस कैपिटल की रक्षा करने के दौरान झेले आतंक को मंगलवार को सुनवाई के दौरान बयान किया।

खेल48 खेल ओलंपिक लीड भारत

सिंधू , दीपिका और पूजा ने दिखाया दम , महिला हॉकी टीम और पुरूष तीरंदाज हारे

तोक्यो, तोक्यो ओलंपिक में बुधवार का दिन महिला तिकड़ी के नाम रहा जब अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और तीरंदाज दीपिका कुमारी अगले दौर में पहुंच गई तो मुक्केबाजी में पूजा रानी ने विजयी पंच लगाया हालांकि हार की हैट्रिक के बाद महिला हॉकी टीम की क्वार्टर फाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे