Top News: बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी की रिमांड पर आज होगी सुनवाई, IPL में RCB और KKR में होगा मुकाबला, पढ़ें बड़ी खबरें

By स्वाति सिंह | Updated: October 21, 2020 06:44 IST2020-10-21T06:44:41+5:302020-10-21T06:44:41+5:30

दुर्जनपुर ग्राम में पिछले दिनों सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान के आवंटन के दौरान एक व्‍यक्ति की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की रिमांड के लिए पुलिस ने मंगलवार को अदालत में दायिका दायर की है।

Top News: Hearing on the remand of the main accused of the Ballia case will be held today, in the IPL, RCB and KKR will compete, read big news | Top News: बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी की रिमांड पर आज होगी सुनवाई, IPL में RCB और KKR में होगा मुकाबला, पढ़ें बड़ी खबरें

बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी की रिमांड पर आज होगी सुनवाई

Highlightsभाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष आज करेंगे बांगरमऊ में चुनावी बैठकवायु गुणवत्ता में बुधवार को बहुत खराब होने के आसार

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष आज करेंगे बांगरमऊ में चुनावी बैठक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष बुधवार को उन्‍नाव जिले में विभिन्‍न सम्‍मेलनों और बैठकों में शामिल होंगे। उन्‍नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होने वाला है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह बुधवार को बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव से संबंधित बैठकों में शामिल होंगे। वह पिछड़ा वर्ग मोर्चा, किसान मोर्चा और महिला मोर्चा समेत विभिन्‍न सम्‍मेलनों में भी शामिल होंगे। इसके अलावा वह चुनाव संचालन समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। 

वायु गुणवत्ता में बुधवार को बहुत खराब होने के आसार

हवा की गति बढ़ने के कारण मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो गया, लेकिन हवा की गुणवत्ता अब भी "खराब" श्रेणी में है और इसके बुधवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में जाने के आसार हैं। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ‘वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली’ (सफर) ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली के पीएम 2.5 में पराली जलाने की हिस्सेदारी आठ फीसदी रही है और इसके बुधवार सुबह बढ़ने के आसार हैं। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 223 दर्ज किया गया। एक्यूआई सोमवार को 244 था। रविवार को यह 254 और शनिवार को 287 था।

बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी की रिमांड पर आज होगी सुनवाई

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर कांड के मुख्‍य आरोपी की हिरासत को लेकर बुधवार को सुनवाई होगी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। दुर्जनपुर ग्राम में पिछले दिनों सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान के आवंटन के दौरान एक व्‍यक्ति की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की रिमांड के लिए पुलिस ने मंगलवार को अदालत में दायिका दायर की है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह की पुलिस रिमांड के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन किया गया है । उन्होंने बताया कि अदालत में इस अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होगी। घटना में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी व शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस रिमांड में देने का अनुरोध करेगी।

RCB vs KKR: आज कोलकाता और बैंगलोर में भिड़त

तूफानी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को देर से मौका देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने लय हासिल कर ली है। अब कल केकेआर सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पहले चरण में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी। कोलकाता के नए कप्तान इयोन मोर्गन ने आखिरकार फर्ग्युसन को मौका दिया और उन्होंने अपनी तेजी और विविधता से सनराइजर्स हैदराबाद को ध्वस्त कर दिया। फर्ग्युसन ने केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद सुपर ओवर में दो रन देकर दो विकेट हासिल किए। 

Web Title: Top News: Hearing on the remand of the main accused of the Ballia case will be held today, in the IPL, RCB and KKR will compete, read big news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे