Top Afternoon News: राम मंदिर ट्रस्ट को मिली मोदी मंत्रिमंडल की मंजूरी, निर्भया के सभी दोषियों को अलग-अलग नहीं होगी फांसी

By भाषा | Updated: February 5, 2020 14:52 IST2020-02-05T14:50:56+5:302020-02-05T14:52:03+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ ट्रस्ट में 15 न्यासी होंगे जिनमें से एक दलित समाज से होगा।

Top Afternoon News: Modi Cabinet Approves Proposal For Formation Of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, All convicts of Nirbhaya will not be hanged separately | Top Afternoon News: राम मंदिर ट्रस्ट को मिली मोदी मंत्रिमंडल की मंजूरी, निर्भया के सभी दोषियों को अलग-अलग नहीं होगी फांसी

सोशल मीडिया यूजर्स के प्रोफाइल आधार से जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं

Highlightsमोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दीप्रधानमंत्री किसान की तीसरी, 2.51 करोड़ को दूसरी किस्त मिलने का इंतजार

बुधवार दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

-अयोध्या दूसरी लीड मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी : मोदी नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में इस बाबत घोषणा की।

-अयोध्या शाह ट्रस्ट ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 न्यासी होंगे, एक न्यासी दलित समाज से होगा : शाह नयी दिल्ली, गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ ट्रस्ट में 15 न्यासी होंगे जिनमें से एक दलित समाज से होगा।

- निर्भया प्रसाद लोस निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए: प्रसाद नयी दिल्ली, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि निर्भया मामले के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए।

-आरटीआई प्रधानमंत्री किसान 5.16 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान की तीसरी, 2.51 करोड़ को दूसरी किस्त मिलने का इंतजार नयी दिल्ली, देश के पांच करोड़ से अधिक किसानों को अभी भी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान योजना की तीसरी किस्त के पैसे मिलने का इंतजार है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों में यह बात सामने आयी है।

-कोरोना वायरस चीन कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 490 हुई, 24 हजार से अधिक मामले आए सामने बीजिंग, चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 490 हो गई और इसके 24,324 मामलों की पुष्टि हुई है।

- कश्मीर गोलीबारी श्रीनगर के बाहर हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पास शालतेंग इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।

-सोशल मीडिया प्रसाद लोस सोशल मीडिया यूजर्स के प्रोफाइल आधार से जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं : सरकार नयी दिल्ली, सरकार ने बुधवार को कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स के प्रोफाइल को आधार से जोड़ने का कोई का प्रस्ताव नहीं है।

- खेल भारत लीड पारी पहला शतक जमाकर अय्यर और राहुल ने भारत को दिया विशाल स्कोर हैमिल्टन, प्रतिभाशाली श्रेयस अय्यर के पहले शतक, केएल राहुल ओर विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में चार विकेट पर 347 रन बनाये।

-खेल कुश्ती वीजा पाकिस्तानी, चीनी पहलवानों की वीजा समस्या का निकल आयेगा हल : डब्ल्यूएफआई प्रमुख नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को कहा कि चीन और पाकिस्तान के पहलवानों को 18 से 23 फरवरी तक यहां होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप का वीजा लेने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। 

Web Title: Top Afternoon News: Modi Cabinet Approves Proposal For Formation Of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, All convicts of Nirbhaya will not be hanged separately

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे