Top Afternoon News: ईरान समर्थक काफिले पर अमेरिका ने फिर किया हवाई हमला, मुजफ्फरनगर पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलीं प्रियंका गांधी

By भाषा | Published: January 4, 2020 02:58 PM2020-01-04T14:58:03+5:302020-01-04T14:58:03+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जाकर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से शनिवार को मुलाकात की और कहा कि जहां भी अन्याय होगा वहां कांग्रेस खड़ी होगी।

Top Afternoon News: America revisits air strike on pro-Iran convoy, Priyanka Gandhi meets people affected by Muzaffarnagar police action | Top Afternoon News: ईरान समर्थक काफिले पर अमेरिका ने फिर किया हवाई हमला, मुजफ्फरनगर पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलीं प्रियंका गांधी

श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड

Highlightsमुजफ्फरनगर पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलीं प्रियंकाराहुल गांधी ने ननकाना साहिब पर हमले की निंदा की

शनिवार को दोपहर दो बजे तक भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

- इराक अमेरिका दूसरी लीड हमला इराक में ईरान समर्थक काफिले पर अमेरिका ने फिर किया हवाई हमला बगदाद: अमेरिका और ईरान के बीच छद्म युद्ध शुरू होने की बढ़ती आशंकाओं के बीच अमेरिकी ड्रोन हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल की मौत के एक दिन बाद अमेरिका ने इराक में ईरान समर्थक लड़ाकों पर शनिवार तड़के फिर हवाई हमला किया।

- प्रियंका लीड मुजफ्फरनगर पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलीं प्रियंका, बोलीं- जहां अन्याय होगा वहां हम खड़े होंगे। नयी दिल्ली/मुजफ्फरनगर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जाकर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से शनिवार को मुलाकात की और कहा कि जहां भी अन्याय होगा वहां कांग्रेस खड़ी होगी।

- ननकाना साहिब राहुल राहुल गांधी ने ननकाना साहिब पर हमले की निंदा की नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर भीड़ के कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि परस्पर सम्मान और प्रेम की बदौलत ही धर्मान्धता के जहर को खत्म किया जा सकता है।

-कश्मीर लीड हमला श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, किशोर घायल श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के कवदारा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर शनिवार को एक ग्रेनेड फेंका जिसमें 16 वर्षीय किशोर घायल हो गया।

-इराक हशद अमेरिका लीड हमला सुलेमानी के अंतिम संस्कार से पहले इराक में ईरान समर्थक काफिले पर अमेरिका ने किया हवाई हमला बगदाद: अमेरिका और ईरान के बीच छद्म युद्ध शुरू होने की बढ़ती आशंकाओं के बीच अमेरिकी ड्रोन हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल की मौत के एक दिन बाद शनिवार तड़के अमेरिका ने एक ताजा हवाई हमले में इराक के हशद अल शाबी अर्द्धसैन्य बल के सदस्यों को निशाना बनाया।

-अमेरिका श्रृंगला पोम्पिओ श्रृंगला ने रवानगी से पहले पोम्पिओ से मुलाकात की, दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा वाशिंगटन: अमेरिका में भारत के निवर्तमान राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की।

- खेल भारत संभावना बुमराह की वापसी से दिलचस्प होगा भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला गुवाहाटी: नये साल में भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सभी की निगाहें वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर लगी होंगी।

-बौद्धिक संपदा- अर्थव्यवस्था ‘भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये बौद्धिक संपदा पर ध्यान देने की जरूरत’ नयी दिल्ली: भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने, अधिक रोजगार पैदा करने और वृद्धि के बेहतर अवसर के लिये बौद्धिक संपदा (आईपी) अधिकारों के क्षेत्र में मजबूत पारिस्थितिकी तैयार करने की जरूरत है। इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड का ऐसा मानना है। 

Web Title: Top Afternoon News: America revisits air strike on pro-Iran convoy, Priyanka Gandhi meets people affected by Muzaffarnagar police action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे