Top News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन को पीएम मोदी करेंगे आज संबोधित, किसान रेल सेवा की होगी शुरुआत

By विनीत कुमार | Updated: August 7, 2020 07:06 IST2020-08-07T07:06:49+5:302020-08-07T07:06:49+5:30

Top News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती आज ईडी के पास पूछताछ के लिए पेश हो सकती हैं।

top 5 news to watch 7th august 2020 updates national international sports and business | Top News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन को पीएम मोदी करेंगे आज संबोधित, किसान रेल सेवा की होगी शुरुआत

7 अगस्त: आज की बड़ी खबरें जिन पर होगी नजर

HighlightsTop News: मनोज सिन्हा आज ले सकते हैं जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल पद की शपथकिसान रेल सेवा की शुरुआत आज से, महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी ऐसी पहली ट्रेन

पीएम मोदी का NEP पर सम्‍मेलन में उद्घाटन भाषण

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ‘उच्च शिक्षा में रूपांतरकारी सुधारों’ पर आयोजित एक सम्‍मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे। इस सम्‍मेलन का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस सप्ताह की शुरुआत में नई शिक्षा नीति-2020 की घोषणा कर देश की 34 साल पुरानी, 1986 में बनी शिक्षा नीति को बदल दिया था। 

मनोज सिन्हा लेंगे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल पद की शपथ

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल बनाए गए मनोज सिन्हा गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने हवाई अड्डे पर सिन्हा का स्वागत किया। अधिकारियों के अनुसार जम्मू कश्मीर के दूसरे उप राज्यपाल के रूप में सिन्हा आज को शपथ ले सकते हैं। पूर्व रेलवे राज्यमंत्री सिन्हा (61) गिरीश चंद्र मुर्मू का स्थान लेंगे जिन्होंने बुधवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था। 

रिया चक्रवर्ती से होगी ईडी की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता द्वारा बिहार पुलिस के पास दर्ज करायी गई शिकायत से उत्पन्न धनशोधन मामले में आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। ईडी ने उन्हें शुक्रवार को पेश होने के लिए समन किया है। चक्रवर्ती के पेश होने पर उनसे राजपूत के साथ उनकी मित्रता, संभावित व्यापारिक लेनदेन और उनके बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए घटनाक्रमों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उनका बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा। 

किसान रेल सेवा की शुरुआत आज से

फल और सब्जियों के मालवहन के लिए भारतीय रेल आज से अपनी पहली ‘किसान रेल’ सेवा शुरू करने जा रही है। रेलवे ने गुरुवार को बताया था कि ऐसी पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल एवं सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की थी। इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की व्यवस्था होगी।

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

मैनचेस्टर में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के मैच का तीसरे दिन का खेल होगा। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में अपनी स्थिति थोड़ी मजबूत कर ली है। पाकिस्तान पहली पारी में 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गया है। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 92 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोप 46 रन और जोस बटलर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Web Title: top 5 news to watch 7th august 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे