Top News: रिजर्व बैंक आज कर सकता है रेपो दर में कटौती की घोषणा, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

By विनीत कुमार | Updated: October 4, 2019 08:08 IST2019-10-04T08:08:27+5:302019-10-04T08:08:27+5:30

Top News: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे की घोषणा करेगा।

top 5 news to watch 4th october updates national international sports and business | Top News: रिजर्व बैंक आज कर सकता है रेपो दर में कटौती की घोषणा, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

रिजर्व बैंक आज करेगा रेपो दर में और कटौती! (फाइल फोटो)

HighlightsTop News: रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे की आज घोषणा करेगा महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन का आज आखिरी दिन

रिजर्व बैंक से आज मिलेगी राहत

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक आज मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे की घोषणा करेगा। उम्मीद की जा रही है कि मुद्रास्फीति के नियंत्रण में रहने और आर्थिक वृद्धि पर दबाव को देखते हुये रिजर्व बैंक रेपो दर में एक और कटौती कर सकता है। अगस्त में की गई 0.35 प्रतिशत कटौती के बाद रेपो दर इस समय 5.40 प्रतिशत है। एमपीसी की छह सदस्यीय समिति की तीन दिन की बैठक एक अक्टूबर को शुरू हुई थी।

नामांकन का आज आखिरी दिन

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। दोनों राज्यों में वोटिंग एक चरण में 21 अक्टूबर को होनी है। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है और उनके सामने अपनी सत्ता बचाए रखने की चुनौती है।

के चंद्रशेखर राव आज पीएम मोदी से मिलेंगे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। वह आज 11 बजे पीएम मोदी से मिलने वाले हैं। इस बैठक के एजेंडा के बारे में आधिकारिक तौर पर अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन राव केंद्र से लंबित कोष जल्द जारी करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनके बीच यह पहली मुलाकात होगी। 

चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई

INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट पी चिदंबरम की जमानत याचिका को खारिज कर चुकी है। इन सब के बीच गुरुवार को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक के बढ़ा दी थी।

प्रो-कबड्डी लीग के आज के अहम मुकाबले

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 120वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को प्लेऑफ के दौर में बने रहने के लिए बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए। जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच यह मैच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। आज का दूसरा मैच हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाना है। हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच यह मैच  भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

Web Title: top 5 news to watch 4th october updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे