Top News, 30th August: चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2019 07:41 AM2019-08-30T07:41:38+5:302019-08-30T07:41:38+5:30

Top News, 30th August: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद आज पहली बार आर्मी चीफ बिपिन रावत श्रीनगर जाएंगे। खेलों की बात करें तो आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी खेला जाना है।

top 5 news to watch 30th August updates national international sports and business | Top News, 30th August: चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

सुप्रीम कोर्ट में चिन्मयानंद मामले में सुनवाई (फाइल फोटो)

HighlightsTop News: BJP नेता चिन्मयानंद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाईकश्मीर दौरे पर आर्मी चीफ बिपिन रावत, भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से दूसरा टेस्ट

BJP नेता चिन्मयानंद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मानंद पर लगे प्रताड़ना के आरोपों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में छात्रा के लापता होने की खबर के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इसका स्वत: संज्ञान लिया। जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ आज इस मामले में सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि लापता हुई छात्रा का एक वीडियो सामने आ चुका है। इस वीडियो में छात्रा ने आरोप लगाया कि चिन्मयानंद उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पुलिस ने मंगलवार को चिन्मयानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

कश्मीर दौरे पर आर्मी चीफ बिपिन रावत

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद सेना प्रमुख आज पहली बार श्रीनगर जाएंगे। आर्मी चीफ जनरल रावत इस दौरान सुरक्षा हालात और कश्मीर घाटी में स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों का जायजा लेंगे। जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पास होने और आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद अब कुछ-कुछ इलाकों में ढील दी जा रही है। हालांकि, कई जगहों पर अब भी मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद है।

करतारपु गलियारा पर आज भारत-पाक के बीच बातचीत

जम्मू-कश्मीर से हटाये गये अनुच्छेद 370 के बाद तनातनी माहौल के बीच भारत और पाकिस्तान के अधिकारी आज करतारपुर गलियारा परियोजना पर बातचीत कर सकते हैं। पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने गुरुवार को कहा था कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान अपने घोषणा के अनुसार करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दिल्ली: सफदरजंद अस्पताल में हड़ताल पर डॉक्टर

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टरों से मारपीट के बाद यहां के डॉक्टर ने तत्काल हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस हड़ताल में इमरजेंसी सेवा भी शामिल है। रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोशिएशन ने सुरक्षा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। दरअसल, एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने मापीट की थी, जिसमें दो डॉक्टर घायल हो गये।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से दूसरा टेस्ट

भारतीय टीम आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेलेगी। यह मैच जमैका के सबिना पार्क मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट मैच भारत ने 318 रनों से अपने नाम किया था। इससे पहले भारत इसी दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 और तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा चुका है।

 

Web Title: top 5 news to watch 30th August updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे