Top News 29 July: कर्नाटक विधान सभा में येदियुरप्पा आज साबित करेंगे बहुमत, इन खबरों पर भी होगी नजर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 08:05 IST2019-07-29T08:05:43+5:302019-07-29T08:05:43+5:30
कर्नाटक के चौथी बार मुख्यमंत्री बने बीएस येदियुरप्पा आज अपना बहुमत सिद्ध करेंगे। वहीं, दूसरी प्रो-कबड्डी लीग में आज दो मैच खेले जाने हैं।

बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)
कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा आज साबित करेंगे बहुमत
कांग्रेस-जेडी (एस) गंठबंधन सरकार गिरने के बाद कर्नाटक के चौथी बार मुख्यमंत्री बने बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा आज अपना बहुमत विधान सभा में सिद्ध करेंगे। येदियुरप्पा इससे पहले रविवार को यह विश्वास जता चुके हैं कि वे बहुमत साबित करने में कामयाब होंगे। कर्नाटक के 224 सदस्यीय विधानसभा में 17 विधायक अयोग्य साबित किये जा चुके हैं। ऐसे में संख्यबल अब 207 रह गया है। बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 104 है। भाजपा के पास एक निर्दलीय के समर्थन के साथ ही 106 सदस्य हैं।
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ सड़क हादसे पर उठ रहे हैं सवाल
यूपी के बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप केस की पीड़िता के एक सड़क हादसे में घायल होने और उसके चाची सहित एक रिश्तेदार की मौत पर हंगामा तेज हो गया है। इस मामले में पीड़िता के वकील की भी हालत नाजुक है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साजिश की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस ने भी पूरे हादसे की जांच की मांग रखी है। बता दें कि इस रेप मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हैं। इस मामले पर आज भी विवाद जारी रहने की संभावना है।
प्रो-कबड्डी लीग: पुणे पल्टन को पहली जीत की आज
प्रो-कबड्डी लीग में आज दो मैच खेले जाने हैं। दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में सोमवार को ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। अंकतालिका पर नजर डालें, तो थलाइवाज 2 में से 1 मैच जीतकर छठे स्थान पर, जबकि पटना 2 में से 1 मैच गंवाकर सातवें पायदान पर मौजूद है। वहीं, दूसरा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पल्टन के बीच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। बंगाल वॉरियर्स 2 में से 1 मैच में जीत दर्ज कर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर, जबकि पुणेरी पल्टन अपने दोनों ही मैच हारकर 11वें स्थान पर है।
आज सावन का दूसरा सोमवार व्रत
सावन मास का दूसरा दूसरा सोमवार व्रत है। इस मौके पर देश भर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आयेगी। सावन में सोमवार के दिन भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव को गंगा जल सहित दूध, धतुरा, बेल-पत्र, फल, मिठाई आदि अर्पण करते हैं। इस मौके पर झारखंड के देवघर में सुबह-सुबह ही बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिर परिसर में जुट गये थे। ऐसी ही तस्वीरें प्रयागराज, वाराणसी, उज्जैन सहित देश भर के कई मंदिरों से आ रही हैं।