Top News 25th December: लखनऊ में CAA विरोध-प्रदर्शनों के बीच आज पीएम मोदी का दौरा, वाजपेयी की स्टैच्यू का करेंगे अनावरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2019 07:34 IST2019-12-25T07:34:45+5:302019-12-25T07:34:45+5:30

पीएम मोदी का लखनऊ दौरा आज, अटल बिहारी वाजपेयी की स्टैच्यू का करेंगे अनावरण. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

top 5 news to watch 25th december updates national international sports and business | Top News 25th December: लखनऊ में CAA विरोध-प्रदर्शनों के बीच आज पीएम मोदी का दौरा, वाजपेयी की स्टैच्यू का करेंगे अनावरण

फाइल फोटो

Highlightsसीएए के विरोध में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में बुधवार को ‘‘संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा’’ निकालेगी। नरेंद्र मोदी सरकार एनआरसी के नाम से चर्चित भारतीय नागरिकों का रजिस्टर (एनआरआईसी) बनाने को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

पीएम मोदी का लखनऊ दौरा आज, अटल बिहारी वाजपेयी की स्टैच्यू का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ के लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। वाजपेयी की आज जयंती है। वह लखनऊ लोकसभा सीट से पांच बार 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में निर्वाचित हुए थे। उत्तर प्रदेश और प्रांतीय राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों की हिंसा के बाद प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर राजधानी का ‘उच्च सुरक्षा क्षेत्र’ माने जाने वाले लोकभवन में अत्यंत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मोदी अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड भूमि हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है।

सरकार एनआरसी को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाला 

नरेंद्र मोदी सरकार एनआरसी के नाम से चर्चित भारतीय नागरिकों का रजिस्टर (एनआरआईसी) बनाने को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के व्यापक विरोध के कारण सरकार एनआरसी के मुद्दे पर हाशिए पर चली गई. उसने स्पष्ट रूप से कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, एनआरसी का आधार नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि एनआरसी पूरी तरह से अलग कवायद है जबकि एनपीआर केवल जनसंख्या गणना के लिए है ताकि सरकार लोगों के कल्याण के लिए नीति तैयार कर सके. उन्होंने कई उदाहरण भी दिए कि एनपीआर लोगों के हित में कैसे होगा.

सीएए के विरोध में होगा कांग्रेस का पैदल मार्च

संशोधित नागरिक कानून (सीएए) के विरोध में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में बुधवार को ‘‘संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा’’ निकालेगी। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर ने मंगलवार को बताया कि ‘‘संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा’’ रंगमंहल टॉकीज से शुरु होकर मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में यह पैदल मार्च दोपहर 12 बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस पैदल मार्च में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, अधिवक्ता तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल होंगे।

Christmas 2019: क्रिसमस आज, जानें क्या हैं क्रिसमस ट्री का महत्व 

 क्रिसमस का त्योहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। ईसा मसीह के जन्म के प्रतीक के तौर पर पूरी दुनिया में मनाये जाने वाला ये त्योहार ऐसे तो ईसाईयों का प्रमुख त्योहार लेकिन अब इसके जश्न में अब लगभग हर धर्म के लोग शामिल होते हैं। क्रिसमस मनाने को लेकर भी कई तरह की परंपराएं दुनिया भर में प्रचलित हैं। लोग इस दिन अपने घरों को सजाते-संवारते हैं और एक-दूसरे को उपहार देते हैं।

Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दिल्ली समेत दूसरे शहरों में आज क्या हैं रेट

पेट्रोल की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं है। वहीं, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन मामूली वृद्धि हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 74.63 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 80.29 रुपये और कोलकाता में 77.29 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 77.58 रुपये प्रति लीटर है। बीते कल (24 दिसंबर) भी देश के चार महानगरों सहित अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आए थे।

Web Title: top 5 news to watch 25th december updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे