Top News 22 August: सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे पी चिदंबरम, आज से शुरू हो रहा दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2019 06:00 AM2019-08-22T06:00:11+5:302019-08-22T08:23:09+5:30

top 5 news to watch 22st august updates: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार (21 अगस्त) की देर रात को गिरफ्तार किया था। दिल्ली विधानसभा के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है जहां भाजपा कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को घेरने की कोशिश करेगी...

top 5 news to watch 22st august update national international sports and business P Chidambaram inx media cbi rajiv gandhi | Top News 22 August: सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे पी चिदंबरम, आज से शुरू हो रहा दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र

Top News 22 August: सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे पी चिदंबरम, आज से शुरू हो रहा दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 जयंती समारोहों के तहत कांग्रेस श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे।

सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे पी चिदंबरम

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार (21 अगस्त) की देर रात को गिरफ्तार किया था। एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये। उन्हें गुरुवार (22 अगस्त) को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा जहां एजेंसी उनकी रिमांड की मांग करेगी। मालूम हो कि चिदंबरम बुधवार की शाम अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने रात सवा आठ बजे मीडिया को संबोधित किया इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे। सीबीआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची। कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘श्रीमान पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ 

दिल्ली विधामसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू

दिल्ली विधानसभा के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है जहां भाजपा कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इनमें कन्हैया कुमार और अन्य की संलिप्तता वाले जेएनयू राजद्रोह मामले में अभियोग चलाने के लिए लंबित मंजूरी का मामला भी शामिल है। विपक्षी पार्टी ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को रद्द किए जाने पर पूरे दिन की चर्चा के लिए और केंद्र की कश्मीर नीति पर एकजुटता दिखाते हुए सदन से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायक तुगलकाबाद में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा रविदास मंदिर को गिराए जाने का मुद्दा उठाएंगे। सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और 26 अगस्त को समाप्त होगा। 

राजीव गांधी जयंती पर सोनिया गांधी करेंगी कार्यक्रमों का आगाज़

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 जयंती समारोहों के तहत कांग्रेस श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसी तरह के पहले कार्यक्रम को बृहस्पतिवार को संबोधित करेंगी। राजीव गांधी की 75 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के डी जाधव इंडोर स्टेडियम में देशभर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर के कलाकार और शिक्षाविद भी हिस्सा लेंगे। 

राज ठाकरे बृहस्पतिवार को ईडी के सामने पेश होंगे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे। केंद्रीय एजेंसी ने आईएलएंडएफएस घोटाले की जांच के सिलसिले में ठाकरे को नोटिस दिया है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मनसे के एक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पार्टी ने दावा किया है कि यह कार्यकर्ता मनसे प्रमुख राज ठाकरे को आईएलएंडएफएस घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए नोटिस की वजह से ‘परेशान’ था। राज ठाकरे को भेजे ईडी के नोटिस के बारे में पूछने पर उनके चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे पूछताछ से कोई ठोस नतीजा निकलने की उम्मीद नहीं है।’’ ठाणे पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रवीण चौगले (27) के रूप में हुई है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। चौगले ने मंगलवार रात को खुद को आग लगा ली थी। राज ठाकरे ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा कि उन्होंने ईडी द्वारा मुझे नोटिस भेजे जाने की खबर से परेशान होकर यह कदम उठाया।

पश्चिमी आंचलिक परिषद की बैठक बृहस्पतिवार को गोवा में होगी

स्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विचार, अनुभवों के आदान-प्रदान और सहयोग के लिए केंद्र और राज्यों के मंच पश्चिमी आंचलिक परिषद की 24 वीं बैठक बृहस्पतिवार को गोवा के पणजी में होगी। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिन भर चलने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्री तथा दमन एवं दीव और दादरा एवं नागर हवेली के प्रशासक शिरकत करेंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उपाध्यक्ष और मेजबान हैं। प्रत्येक राज्यों के दो मंत्री और राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार से मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे। बुनियादी संरचना, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सामाजिक कल्याण, सड़क, परिवहन, उद्योग, जल और बिजली से जुड़े साझा हित और वन एवं पर्यावरण, आवास, शिक्षा, खाद्य और परिवहन से जुड़े मामलों पर चर्चा हो सकती है। बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक में शहरी आवासीय क्षेत्र, पुलों के निर्माण, मछुआरों को बॉयोमीट्रिक पहचान कार्ड और कार्ड रीडर जारी करने जैसे क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

Web Title: top 5 news to watch 22st august update national international sports and business P Chidambaram inx media cbi rajiv gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे