Top News: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

By विनीत कुमार | Published: September 16, 2019 07:46 AM2019-09-16T07:46:51+5:302019-09-16T07:46:51+5:30

Top News:सुप्रीम कोर्ट में आज जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को खत्म करने सहित यहां लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इसके अलावा गोदावरी नाव हादसा में आने वाले अपडेट पर भी नजर होगी

top 5 news to watch 16th september updates national international sports and business | Top News: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 पर सुनवाई (फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर से जुड़े 8 याचिकाओं पर आज सुनवाईगोदावरी नाव हादसे में बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

जम्मू-कश्मीर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील

सुप्रीम कोर्ट में आज जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 खत्म करने और लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने परिवार के सदस्यों का हालचाल जानने के लिए अपने गृह राज्य जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इन याचिकाओं पर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगाई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ आज सुनवाई करेगी। आजाद ने अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। 

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद: सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग

सुप्रीम कोर्ट आज राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को लेकर जारी सुनवाई के लाइव स्ट्रीमिंग की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगी। इस याचिका को आरएसएस विचारधारा रखने वाले केएन गोविंदाचार्या ने दायर किया है। गोविंदाचार्य ने अपनी याचिका में कहा है कि अगर इस केस की लाइव स्ट्रीमिंग संभव नहीं है तो कम से कम सुनवाई की ऑडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

गोदावरी नाव हादसा: मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में रविवार को हुए नाव हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। यह नाव गोदावरी में तेज बहाव के चलते पलट गई थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कई लोग लापता हैं। माना जा रहा है कि इस संख्या में आज और इजाफा होगा। बचावकार्य अभी भी जारी है। यह हादसा गोदावरी जिले में कछुलूर में हुआ। नाव पर 72 लोग सवार थे। इसमें 26 को गांववालों ने बचा लिया था।   

प्रो कबड्डी लीग 2019: आज दो मुकाबले

प्रो-कबड्डी लीग-2019 में आज पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाना है। जयपुर 15 में से 7 मैच जीतकर 42 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। वहीं, यूपी ने 14 में 5 मैच गंवाए हैं। ये टीम 42 अंक के साथ 7वें पायदान पर है। दिन का दूसरा मैच तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाना है। दिल्ली ने 15 में से 12 मैच जीते हैं और 64 अंकों के साथ टॉप पर है। टाइटंस ने 14 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और 30 अंकों के साथ ये टीम 11वें पायदान पर है। 

Web Title: top 5 news to watch 16th september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे