TOP 5 News: उद्धव के अयोध्या यात्रा से पहले आज योगी से मिलेंगी संजय राउत, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2019 07:51 IST2019-06-10T07:51:03+5:302019-06-10T07:51:03+5:30

शिवसेना के नेता संजय राउत आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। राउत मुख्यमंत्री से मिलकर शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 16 जून को अयोध्या यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा कर सकते हैं।

top 5 news 10th june updates national international sports and business | TOP 5 News: उद्धव के अयोध्या यात्रा से पहले आज योगी से मिलेंगी संजय राउत, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

Highlightsउद्धव ठाकरे अपने सांसदों के साथ 16 जून को जाएंगे अयोध्यायुवराज आज कर सकते हैं संन्यास की घोषणा, आज कठुआ गैंगरेप पर आ सकता है फैसला

कठुआ रेप केस में फैसला

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बंजारा समुदाय की आठ वर्ष की बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले में आज पठानकोट की एक अदालत फैसला सुना सकती है। देश को स्तब्ध कर देने वाले इस मामले में बंद कमरे में सुनवाई तीन जून को पूरी हुई। जिला और सत्र न्यायाधीश तेजविंदर सिंह ने तब घोषणा की थी कि 10 जून को फैसला सुनाया जा सकता है। अधिकारियों ने आज कहा कि कठुआ में फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर अदालत और उसके आसपास कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। हालात पर करीब से नजर रखी जाएगी।

तेलंगाना में विधायकों का दलबदल: कांग्रेस आज खटखटाएगी अदालत का दरवाजा

तेलंगाना में कांग्रेस के 18 में से दो- तिहाई विधायकों के सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होने के एक दिन बाद राज्य में मुश्किल स्थिति का सामना कर रही कांग्रेस ने कहा है कि वह सोमवार को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। पार्टी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने उसके विधायकों को ‘‘खरीदा’’ है। उन्होंने कहा कि वह लोकपाल के पास जाएगी और आगामी संसद सत्र में भी इस मुद्दे को उठाएगी।

संजय राउत करेंगे योगी से मुलाकात

शिवसेना के नेता संजय राउत आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। राउत मुख्यमंत्री से मिलकर शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 16 जून को अयोध्या यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा कर सकते हैं। उद्धव 16 जून को अपने 18 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। उद्धव ठाकरे पिछले साल भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए आए थे। 

युवराज सिंह आज करेंगे सन्यास का ऐलान

भारत के 2011 विश्व कप में नायक रहे युवराज सिंह ने सोमवार को बात करने के लिए साउथ मुंबई होटल में मीडिया को बुलाया है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के क्रिकेटरों में से एक युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और माना जा रहा है कि वह आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी20 लीग में फ्रीलांस करियर बनाना चाहते हैं।

आईसीसी विश्व कप

आईसीसी विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला वेस्टइंडीज से है। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस वर्ल्ड कप में बड़ी चुनौती अब अपने जीता के खाता खोलना है। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच अब तक टूर्नामेंट में खेले हैं और सभी मुकाबलों में उसे हार मिली है। वहीं, वेस्टइंडीज ने 2 मैचों में एक में जीत हासिल की है जबकि एक में उसे हार मिली है। इससे पहले रविवार को भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया।

Web Title: top 5 news 10th june updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे