तोक्यो पैरालम्पिक: हरियाणा सरकार ने मनीष नरवाल को छह और सिंहराज अडाना को चार करोड़ रुपये देगी

By भाषा | Published: September 4, 2021 02:16 PM2021-09-04T14:16:40+5:302021-09-04T14:16:40+5:30

Tokyo Paralympics: Haryana government will give six crores to Manish Narwal and 4 crores to Singhraj Adana | तोक्यो पैरालम्पिक: हरियाणा सरकार ने मनीष नरवाल को छह और सिंहराज अडाना को चार करोड़ रुपये देगी

तोक्यो पैरालम्पिक: हरियाणा सरकार ने मनीष नरवाल को छह और सिंहराज अडाना को चार करोड़ रुपये देगी

हरियाणा सरकार ने तोक्यो पैरालम्पिक में निशानेबाजी मिश्रित 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले मनीष नरवाल और सिंहराज सिंह अडाना को क्रमश: छह करोड़ और चार करोड़ की राशि इनाम में देने की घोषणा की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार ने पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की। विश्व रिकॉर्डधारी उन्नीस वर्ष के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218 . 2 अंक अर्जित करके स्वर्ण पदक जीता। वहीं पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले अडाना ने 216 . 7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया । इसके साथ ही अडाना एक ही खेलों में दो पदक जीतने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों पदक विजेता राज्य के फरीदाबाद जिले से हैं और पूरे देश को इनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पैरालम्पिक खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों के समान ही पुरस्कार, सरकारी नौकरियों और अन्य सुविधाएं दे रही है। भारतीय निशानेबाजों ने मौजूदा खेलों में दो स्वर्ण पदक समेत पांच पदक अपने नाम किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tokyo Paralympics: Haryana government will give six crores to Manish Narwal and 4 crores to Singhraj Adana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे