तोक्यो ओलंपिक के प्रायोजको ने 2.43 खरब रूपये दिये लेकिन और रकम की जरूरत

By भाषा | Updated: December 11, 2020 15:10 IST2020-12-11T15:10:20+5:302020-12-11T15:10:20+5:30

Tokyo Olympics sponsors Rs 2.43 trillion, but need more money | तोक्यो ओलंपिक के प्रायोजको ने 2.43 खरब रूपये दिये लेकिन और रकम की जरूरत

तोक्यो ओलंपिक के प्रायोजको ने 2.43 खरब रूपये दिये लेकिन और रकम की जरूरत

तोक्यो, 11 दिसंबर (एपी) अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिए घरेलू प्रायोजको ने लगभग 2.43 खरब रूपये (3.3 बिलियन डॉलर) दिये है जो पिछले किसी भी ओलंपिक से दोगुना है। यह रकम भी हालांकि इन खेलों के आयोजन के लिए काफी नहीं है।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण एक साल के लिए स्थगित हुए इन खेलों के खर्चों में हुई बढ़ोतरी को पूरा करने के लिए प्रायोजकों से और रकम देने को कहा गया है।

जापान के व्यापारियों पर कोविड-19 महामारी का असर पड़ा है जिससे इन खेलों में और रकम लगाने में संदेह है। महामारी के कारण ओलंपिक के दौरान दर्शकों की संख्या कम होगी और इस दौरान पर्यटन से होने वाली कमाई भी प्रभावित होगी।

आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुतो ने पिछले सप्ताह कहा था कि ओलंपिक के स्थगित होने से करदाताओं पर 2.06 खरब रूपये (2.8 बिलियन डॉलर) का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सहयोगियों से अतिरिक्त प्रायोजन (भुगतान) की मांग करने की प्रक्रिया में है। प्रायोजकों ने अगले साल खेलों में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की है, लेकिन उन्होंने रकम को लेकर जानकारी नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tokyo Olympics sponsors Rs 2.43 trillion, but need more money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे