Today's Top News: पीएम मोदी का अमेरिका को साफ संदेश- आतंकी हमला छोटा, बड़ा, अच्छा या बुरा नहीं होता.. 1 बार में पढ़ें सभी खबरें

By भाषा | Updated: September 24, 2019 14:48 IST2019-09-24T14:45:04+5:302019-09-24T14:48:08+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्तेभर की अमेरिकी यात्रा पर है। पीएम मोदी ने अमेरिका को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि आतंकी हमले को अतंकी कार्रवाई ही समझा जाना चाहिए, वह छोटा, बड़ा, अच्छा या बुरा नहीं होता है। उधर पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर सक्रिय हुए आतंकी शिविरों की बात नकार दी है।

Today's Top News: Modi clear message to Trump Terror attack is not small, big, good or bad, All Updates | Today's Top News: पीएम मोदी का अमेरिका को साफ संदेश- आतंकी हमला छोटा, बड़ा, अच्छा या बुरा नहीं होता.. 1 बार में पढ़ें सभी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी होने वाले आतंकवादी हमले को ‘बड़ा या छोटा’ या ‘अच्छा या बुरा’ नहीं बल्कि ‘आतंकवादी कार्रवाई’ ही माना जाना चाहिए। पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी शिविरों के फिर से सक्रिय होने के भारतीय सेना प्रमुख के बयान को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। 

अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करने के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी होने वाले आतंकवादी हमले को ‘बड़ा या छोटा’ या ‘अच्छा या बुरा’ नहीं बल्कि ‘आतंकवादी कार्रवाई’ ही माना जाना चाहिए। 

पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी शिविरों के फिर से सक्रिय होने के भारतीय सेना प्रमुख के बयान को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। 

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को टिप्पणी की कि प्रौद्योगिकी ने ‘खतरनाक मोड़’ ले लिया है और देश में सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिये निश्चित समय के भीतर दिशानिर्देश बनाने की आवश्यकता है। 

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को फैसला सुनाया कि पुलिस किसी आपराधिक मामले की जांच के दौरान अचल सम्पत्तियों को कुर्क नहीं कर सकती। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में हत्या एवं महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को विस्फोट कर एक तेल टैंकर को उड़ा दिया। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। 

तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रमुक ने 21 अक्टूबर को विक्रवंदी निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए एन पुगाझेंती को मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। 

कोयला क्षेत्र के श्रम संघों ने मंगलावार को दावा किया कि उनकी एक दिन की हड़ताल से कोल इंडिया लिमिटेड और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड की खदानों में काम पूरी तरह से ठप हो गया है। 

पीवी सिंधू का विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक के दौरान मार्गदर्शन करने वाली भारत की महिला एकल बैडमिंटन कोच दक्षिण कोरिया की किम जी ह्युन ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

लियोनल मेस्सी ने सोमवार को यहां फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता जबकि महिला वर्ग में अमेरिका की स्टार मेगान रेपीनो को इस पुरस्कार के लिए चुना गया।

Web Title: Today's Top News: Modi clear message to Trump Terror attack is not small, big, good or bad, All Updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे