Today's Top News: आज थम जाएगा हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए चुनाव प्रचार, कमलेश तिवारी मर्डर केस की अपडेट समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 07:44 AM2019-10-19T07:44:04+5:302019-10-19T07:44:04+5:30

19 अक्टूबर 2019 का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। इसके अलावा हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

Today's top 5 news to watch 19th october news updates in hindi national international sports and business | Today's Top News: आज थम जाएगा हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए चुनाव प्रचार, कमलेश तिवारी मर्डर केस की अपडेट समेत आज की बड़ी खबरें

मृतक हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष की मौत पर सियासत शुरू हो गई है।

19 अक्टूबर 2019 का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। इसके अलावा हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रचार में अपनी ताकत झोकेंगे। महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि नतीजें 24 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

कमलेश तिवारी मर्डर केस पर सियासत

हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। इस टीम में लखनऊ आईजी एस के भगत, एसपी क्राइम लखनऊ दिनेश पुरी और स्पेशल टास्क फोर्स के डिप्टी एसपी पी के मिश्रा होंगे। कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार पर जंगलराज के आरोप लगाए हैं। बता दें कि कि हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष और हिंदू समाज पार्टी का गठन करने वाले कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी।

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ और ‘‘बहुत खराब’’ के बीच रही और बदलते मौसम एवं बड़े स्तर पर पराली जलाने के सप्ताहांत तक इसमें भारी गिरावट की आशंका है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 306 रहा। उसमें 64 अंक का सुधार हुआ और रात नौ बजे यह 249 दर्ज किया गया। शनिवार को भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। धोनी इस मैच में खेल नहीं रहे हैं, लेकिन ये मैच धोनी के शहर रांची में हो रहा है। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा चुकी है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से एक-एक मैच अहम हो गया है। यही वजह है कि टीम इंडिया  जब इस मुकाबले में उतरेगी तो उसका इरादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने का होगा।

ब्लैकलिस्ट होने से बचा पाकिस्तान

टैरर फंडिंग पर एफएटीएफ की चेतावनी से पाकिस्तान पूरी तरह सहम गया है। इसी का असर है कि अब उसने आतंक को होने वाली फंडिंग रोकने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स के ऐक्शन प्लान को पूरी तरह लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान का यह बयान तब आया है, जब एफएटीएफ ने इस्लामाबाद को कड़ी चेतावनी देते हुए फरवरी तक का अल्टिमेटम दिया है। एफएटीएफ ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने फरवरी तक उसने टैरर फंडिंग पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

Web Title: Today's top 5 news to watch 19th october news updates in hindi national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे