लाइव न्यूज़ :

Today Top News: Today Top News: कोरोना पर आज SAARC देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे पीएम मोदी, मध्य प्रदेश में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट

By स्वाति सिंह | Updated: March 15, 2020 07:44 IST

PM मोदी ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए ‘क्षेत्रीय सहयोग के वास्ते दक्षिण एशियाई संगठन’ (दक्षेस) राष्ट्रों द्वारा एक संयुक्त रणनीति तैयार किये जाने का शुक्रवार को प्रस्ताव किया था। इस सुझाव का सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था।

Open in App
ठळक मुद्देआज शाम 5 बजे कोरोना वायरस पर सार्क देशों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

कोरोना वायरस: आज शाम 5 बजे कोरोना वायरस पर सार्क देशों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र में कोरोना वायरस से निपटने की एक संयुक्त रणनीति का खाका खींचने के लिए रविवार शाम पांच बजे सभी दक्षेस राष्ट्रों की एक वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मोदी ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए ‘क्षेत्रीय सहयोग के वास्ते दक्षिण एशियाई संगठन’ (दक्षेस) राष्ट्रों द्वारा एक संयुक्त रणनीति तैयार किये जाने का शुक्रवार को प्रस्ताव किया था। इस सुझाव का सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘साझा भलाई के लिए एकजुट हो रहे हैं ! 15 मार्च शाम पांच बजे। प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्र में कोविड-19 से निपटने के लिए एक मजबूत साझा रणनीति का खाका खींचने के वास्ते सभी दक्षेस देशों की वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे। ’’ मोदी ने दक्षेस से विश्व के लिए उदाहरण पेश करने की अपील करते हुए आठ सदस्यीय इस क्षेत्रीय संगठन से संपर्क साधा और कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करने का खाका खींचने के वास्ते इसके नेताओं के बीच एक वीडियो कांफ्रेंस का प्रस्ताव दिया।

कोरोना वायरस: पूरे महाराष्ट्र में 31 मार्च तक बंद रहेंगे मॉल्स

महाराष्ट्र में शनिवार को पुणे के निकट पिंपरी-चिंचवाड़ में पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ कर 31 हो गए हैं। राज्य के रोग निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप आवटे ने बताया कि पिंपरी-चिंचवाड़ क्षेत्र में तीन महिलाओं और दो पुरुषों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से चार दुबई से लौटे एक समूह के संपर्क में आए थे। उस समूह के कुछ सदस्यों में पहले ही संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एक अन्य व्यक्ति ने हाल ही में थाईलैंड की यात्रा की थी। उन्होंने बताया कि पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15 हो गई है और महाराष्ट्र में कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई है। महाराष्ट्र में शनिवार रात तक संक्रमण के पुणे और आसपास के क्षेत्र में 15, मुंबई में आठ, नागपुर में चार, यवतमाल में दो, ठाणे और अहमदनगर में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई है। 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा पटल पर बहुमत साबित करने के निर्देश दिए हैं। राजभवन से सीएम को जारी किए गए पत्र के मुताबिक राज्यपाल ने सीएम को कहा कि मध्य प्रदेश की हाल की घटनाओं से उन्हें प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उनकी सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और ये सरकार अब अल्पमत में है। राज्यपाल ने कहा है कि ये स्थिति अत्यंत गंभीर है और सीएम कमलनाथ 16 मार्च को सदन में बहुमत साबित करें। वहीं खबर है कि कांग्रेस राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है

जमीनी सीमाओं से आवाजाही पर रोक लगी

भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर शनिवार को एक आदेश जारी कर पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित सभी जमीनी रास्तों को 16 मार्च की मध्य रात्रि से अनिश्चतकाल के लिए बंद कर दिया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामां की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है। हालांकि, कुछ रास्ते लोगों के आवागमन के लिए खुले रहेंगे। इन रास्तों के जरिए आने-जाने वालों की गहन मेडिकल जांच की जाएगी। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

 निगेटिव आया राष्ट्रपति ट्रंप का कोरोना वायरस टेस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस की जांच कराई है। व्हाइट हाउस में सुरक्षा उपायों के तहत उनके और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के शरीर के तापमान की भी जांच की जा रही है। व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा कि उन्हें अभी तक अपनी जांच की रिपोर्ट नहीं मिली है। ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा था कि वह जांच करा सकते हैं। ट्रंप ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने शुक्रवार रात जांच कराई और एक-दो दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी। 

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं