पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह समेत देश और दुनिया की टॉप पांच खबरें, जिनपर रहेगी नजर

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 30, 2019 08:05 IST2019-05-30T08:05:55+5:302019-05-30T08:05:55+5:30

Today's Top 5 News: लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने नए मंत्रिपरिषद के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसके अलावा जानें आज देश और दुनिया की अन्य बड़ी खबरें....

today top 5 news updates national international sports 30th may 2019 | पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह समेत देश और दुनिया की टॉप पांच खबरें, जिनपर रहेगी नजर

वार मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (एएनआई)

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने नए मंत्रिपरिषद के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनका शपथ समारोह शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 8000 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी समारोह में मौजूद रहेंगे। मोदी मंत्रिपरिषद के चेहरों के लिए अटकलों का दौर जारी है। आज इस खबर पर सभी की नजर टिकी हुई है। इसके अलावा जानें आज देश और दुनिया की अन्य बड़ी खबरें....

#1. कांग्रेस की हार पर मंथन

लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी हार के कारणों पर मंथन के लिए कांग्रेस पार्टी ने 31 मई को विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। विपक्षी पार्टियां इसपार विचार-विमर्श करेंगी। साथ ही अगले हफ्ते से शुरू होने वाले संसद सत्र के लिए विपक्ष की रणनीति तैयार की जाएगी।

#2. वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज

लंदन में वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज किया गया। इस मौके पर गीत-संगीत समेत कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर सभी कप्तान स्टेज पर आए और दुनिया भर के दर्शक इस मौके के साक्षी बने। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

#3. मालदीव की संसद को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी अपने पहले आधिकारिक दौरे पर मालदीव जाएंगे। इस दौरान वो दक्षिण एशियाई देशों की संसद को संबोधित करेंगे। 

#4. आज आएंगे उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे

उत्‍तराखंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन (UBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने वाला है। बोर्ड आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 10:30 बजे नतीजे जारी करेगा। नतीजे घोष‍ित होने के बाद छात्र उत्‍तराखंड वार्ष‍िक बोर्ड परीक्षा 2019 का परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इस खबर पर आज नजर रहेगी।

#5. लंदन की कोर्ट में पेश होगी नीरव मोदी

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी आज लंदन की कोर्ट में पेश किया जाएगा। उस पर मनी लांड्रिंग का आरोप है। कोर्ट नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने को लेकर सुनवाई करेगा।

Web Title: today top 5 news updates national international sports 30th may 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे