Today's Top 5 News: आज देश और दुनिया की इन टॉप पांच खबरों पर रहेगी नजर

By आदित्य द्विवेदी | Updated: June 1, 2019 09:20 IST2019-06-01T09:20:41+5:302019-06-01T09:20:41+5:30

राजनाथ सिंह और अमित शाह आज अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा जानें देश और दुनिया की टॉप खबरें...

today top 5 news updates national international sports 1 June 2019 | Today's Top 5 News: आज देश और दुनिया की इन टॉप पांच खबरों पर रहेगी नजर

वार मेमोरियल में शहीदों को सैल्यूट करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (एएनआई)

Highlights1 जून को देश और दुनिया की टॉप पांच खबरें जिनपर रहेगी नजरआज कार्यभार संभालेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के नवनिर्वाचित मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग का कार्भर ग्रहण करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार दोपहर अमित शाह गृह मंत्रालय का और राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय का पदभार ग्रहण करेंगे। इसके अलावा खेल और राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हलचल हैं जिन पर दिनभर हमारी नजरें टिकी रहेंगी। 

#1. मोदी के मंत्रियों का कार्यभार ग्रहण

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के मंत्रियों ने कार्यभार ग्रहण करना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह राजनाथ सिंह इंडिया गेट स्थित वार मेमोरियल गए। उनके साथ तीनों सेना प्रमुख मौजूद थे। वो आज 12 बजे रक्षा मंत्रालय का पदभार ग्रहण करेंगे। अमित शाह भी 12 बजे गृह मंत्रालय का पदभार ग्रहण करेंगे। निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार की शाम को वित्त मंत्रालय का पदभार संभाला है।

#2. कांग्रेस संसदीय बोर्ड की मीटिंग

आज कांग्रेस पार्टी की संसदीय बोर्ड की मीटिंग है। इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी की हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा का नेता का नाम भी तय किया जा सकता है। माना जा रहा है कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े रहते हैं तो उन्हें लोकसभा का नेता चुनने के लिए तैयार किया जा सकता है।

#3. वर्जीनिया में फायरिंग

अमेरिका के वर्जीनिया प्रान्त में मास शूटिंग की घटना सामने आई है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है और छह घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की यह घटना वर्जीनिया बीच की एक सरकारी इमारत में हुई है. स्थानीय पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर का कर्मचारी है और उसने अपने कार्यस्थल में ही "अंधाधुंध" फ़ायरिंग की.

#4. World Cup 2019: New Zealand vs Sri Lanka

2015 वर्ल्ड कप की उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम 1996 के विजेता श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार (1 जून) को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि इन दोनों को ही टीमों को खिताब के प्रबल दावेदारों में नहीं माना जा रहा है, लेकिन वे अपने प्रदर्शन से ऊंची रैंक की टीमों को कड़ी टक्कर जरूर देना चाहेंगे। 

#5. भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत

देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को लू का प्रकोप और बढ़ गया। जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। वहीं, श्रीगंगानगर में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान (44.8 डिग्री सेल्सियस) दर्ज करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को सर्वोच्च 'लाल रंग' की चेतावनी जारी की है।

Web Title: today top 5 news updates national international sports 1 June 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे