आज दिन भर इन 5 बड़ी ख़बरों पर रहेगी नज़र, पीएम मोदी चेक करेंगे मंत्रियों का छमाही रिपोर्ट कार्ड, भारत-चीन में सीमा विवाद पर वार्ता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2019 08:25 IST2019-12-21T07:46:50+5:302019-12-21T08:25:44+5:30
CAA-NRC को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्री परिषद की बैठक करने वाले हैं। देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर भी हमारी दिन भर नजर रहेगी।

पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों की छमाही प्रगति का ब्योरा तलब किया है। (file photo)
आज 21 दिसंबर को लोकमत न्यूज़ की दिन भर इन 5 बड़ी ख़बरों पर रहेगी नज़र। देश भर में CAA-NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे से मंत्रियों की बैठक लेने वाले हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज चीनी विदेश मंत्री से भारत-चीन सीमा विवाद पर दो दिवसीय वार्ता शुरू करेंगे।
1- पीएम मोदी की मंत्री परिषद बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर) को मंत्री परिषद की बैठक करेंगे। यह बैठक शनिवार सुबह 10.30 दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में शुरू होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्रिमण्डल के सभी मंत्री और सभी मंत्रालयों के सचिव मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने बैठक से पहले ही सभी मंत्रालयों से नई सरकार के गठन के बाद के छह महीने की प्रोग्रेस रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था। नरेंद्र मोदी मई 2019 में दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के छह महीने पूरे हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री की इस बैठक में नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा हो सकती है।
लोकसभा और राज्यसभा में CAA के पारित होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसे मंजूरी दे चुके हैं। CAA के पारित होने के बाद से ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बंगाल, केरल इत्यादि राज्यों में इसके विरोध में जनता सड़कों पर उतर आयी है।
उत्तर प्रदेश में अभी तक CAA विरोधी प्रदर्शनों में अभी तक छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। यूपी पुलिस ने कहा है कि किसी भी प्रदर्शनकारी की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है। वहीं कर्नाटक में भी दो प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो चुकी है।
केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य में NRC लागू करने से इनकार कर दिया है।
3- NRC-CAA विरोधी प्रदर्शन
दिल्ली के ही कुछ इलाकों में में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और कुछ पुलिस वालों को पीटा भी। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियाँ भी जला दीं। CAA विरोध प्रदर्शनों में पूरे देश में कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है और करीब एक दर्जन गाड़ियों को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।
2- भारत चीन सीमा विवाद वार्ता
भारत और चीन के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के लेकर पुराना विवाद रहा है। यह विवाद उस समय अपने चरम पर पहुँचे गया जब डोकलाम में चीनी सैनिकों ने भूटान के इलाके में घुसपैठ की और वहां सैन्य वाहनों की आवाजाही लायक सड़क निर्माण शुरू कर दिया। महीनों के गतिरोध के बाद भारत और चीन ने अपने सैनिकों को पीछे हटाया।
4- झारखण्ड विधानसभा सभा चुनाव एग्जिल पोल्स
राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली रघुबर दास सरकार है। चुनाव से पहले बीजेपी में अंदरूनी फूट देखने को मिली जिसका असर पार्टी के प्रदर्शन पर पड़ सकता है।



